BHU NAKSHA BIHAR | बिहार भू -नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से

Bihar Bhu Naksha Bihar Bhulekh Online Bihar Khasra Khatauni Nakal बिहार भू-नक्शा नक़ल बिहार भूलेख बिहार भू-अभिलेख बिहार खसरा खतौनी बिहार अपना खाता Bihar Apna Khata Bihar Bhumi Online Record bhunaksha.bih.nic.in

Bhu Naksha Bihar

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें या फिर उसकी नक़ल कैसे प्राप्त करें? आज हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे.

बिहार सरकार द्वारा आपका कीमती समय बचाने और खर्चा बचाने के लिए बिहार भू नक्शा, बिहार भूलेख, बिहार भू अभिलेख, बिहार खसरा खतौनी तथा बिहार अपना खाता की सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है.

अब आप ऑनलाइन ही अपनी भूमि की जानकारी देख सकते है तथा उसकी नक़ल भी प्राप्त कर सकते है.

इसके लिए आपको किसी भी बिहार सरकार के भूमि सम्बन्धित कार्यालय में जाने की कोई भी आवश्यकता नही है.

भू नक्शा बिहार (Bhu Naksha Bihar)

Bihar Bhu Naksha Kaise Dekhe | Bhunaksha Bihar Online | Bhulekh Bihar Land Record @ bhunaksha.bih.nic.in

बिहार सरकार द्वारा बिहार भू नक्शा पोर्टल की ऑनलाइन कर दी गई है. जिसके द्वारा आप बिहार जमाबंदी आदि की सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.

तथा आपने उपयोग के लिए डाउनलोड या फिर प्रिंट भी कर सकते है.

इस पोर्टल के शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों को अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

मगर अब ये सब ऑनलाइन होने के कारण आप बिहार भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यदि आप बिहार भू नक्शा, बिहार भूलेख या फिर बिहार भूमि की जानकारी प्राप्त करना चाहते है.

तो आप बिहार भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.

(जिलावार) बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन देखें – lrc.bih.nic.in

बिहार, भू-नक्शा

Tagsbhunaksha.bih.nic.in, Bihar Apna Khata, Bihar Bhu Abhilekh, Bihar Bhulekh Online, Bihar Bhumi, Bihar Bhunaksha Online, Bihar Land Record, बिहार भूमि की जानकारी, बिहार भूलेख कैसे देखें, बिहार मैप रिकॉर्ड

बिहार भू-नक्शा नक़ल बिहार भूलेख बिहार भू-अभिलेख बिहार खसरा खतौनी बिहार अपना खाता ऑनलाइन देखें

कैसे देखें बिहार भू नक्शा ऑनलाइन – Bihar Bhu Naksha

Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन कैसे देखें?

पहला चरण: बिहार राज्य का भू नक्शा देखने के लिए आपको पहले राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा.

खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें:

bihar bhu naksha

दूसरा चरण: उसके बाद आपको BHUNAKSHA लिखे ये ऑप्शन पर क्लिक करना हैं आपको नीचे दिए गए लिंक के साथ नक्शा का पेज खुल जायेगा.

यदि आप चाहे तो इस लिंक को क्लिक करके डायरेक्ट नक्शा के पेज में जा सकते हैं.

तीसरा चरण: अब आपको अपने जमीन का देखने के लिए अपना जिले का नाम (District), सव डिविजन(Sub Div) का नाम, सर्किल का नाम(Circle), मौजा के नाम(Mauza) का चुन लें.

bihar bhu naksha

चौथा चरण: आप अपने डिस्ट्रिक्ट, सव डिविजन, और मौजा को चुन लेते हैं. उसके बाद आपको भू नक्शा का मैप दिखाई देगा. आप खसरा नंबर को सर्च बॉक्स में डालकर सर्च भी कर सकते हैं.

पाँच चरण: आप मैप में जैसे ही खसरा नंबर का चुनाव करते हैं. उसी पेज पर बाई साइड में उस खसरा नंबर से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देती हैं.

छठा चरण: आपको अपने जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए दिए गए “Map Report” ऑप्शन्स पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जायगा.

इस पेज में आप भू नक्शा से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं.

सातवाँ चरण: भू नक्शा को आप प्रिंट या डाउनलोड करके रख सकते हैं. और इस उपयोग बाद में कभी भी कर सकते हैं.

आठवां चरण: आप अपने कीबोर्ड से CTRL + P बटन को प्रेस करें या ब्राउज़र के प्रिंट आप्शन में जाकर सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद save as PDF के ऑप्शन्स को सेलेक्ट करके भू नक्शा को Save कर सकते हैं.

नोट: जानकारी के लिए आपको बता दे की इस bihar bhunaksha वेबसाइट पर अभी फिलहाल 4 ही जिलों को जोड़ा गया है. बिहार सरकार का सर्वे चल रहा है जल्द ही इसपर सारे बिहार के सारे जिलों का भू-नक्शा आपके लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आप ये सोच कर्र निराश न हो की आपने जमीन का नक्शा कैसे निकले आपको हम बता दे की आप अपने जमीन का भू-मानचित्र आसानी से निकल सकते हैं, जी हाँ आपने सही पढ़ा इसके लिए बिहार सरकार भू राजस्व विभाग ने एक वेबसाइट लाँच किया है जसके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं.

Bhu मानचित्र Bihar kaise डाउनलोड करें?

बिहार सरकार द्वारा बनाये गए इस वेबसाइट से आप किसी भी जिला या किसी भी मौजा में रहते हैं उसका आप नक्शा निकाल कर देख सकते हैं और उसे भू-मानचित्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

नोट: जानकारी के लिए आपको बता दें की ऊपर हमने जो बताया वो भू-नक्शा (Bhu Naksha) है और जो नीचे बताने जा रहे वो है भू-मानचित्र आप परेशान न हो इन दोनों में क्या अंतर है वो भी हम नीचे बताएँगे.

पहला चरण: बिहार के किसी भी जिला या मौजा का भू-मानचित्र निकलने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक को क्लिक करे बिहार के Directorate of land records & survey वेब पेज में जाना है.

इस लिंक को क्लिक करें:   

इस वेबसाईट का नाम है dlrs bihar govt in.

bhu naksha bihar

दूसरा चरण: आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे आपको Bhu-Maanchitra(भू-मानचित्र) पर क्लिक करें.

bhu naksha bihar

तीसरा चरण: अब आपको एक नए पेज में Map का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना है और उसमें Search and view map पर क्लिक करना है.

चौथा चरण: Search and view map पर क्लिक करेंगे आपके सामने डिटेल्स डालने का फॉर्म आएगा जिसमे आप जिस जगह पर रहते है और जिस एरिया का भू-मानचित्र निकलना है उसकी पूरी जानकारी डालनी है.

bhu naksha bihar

(i)Area Type: इस ऑप्शन में आप दो टाइप चुन सकते हैं जैसे आप इस एरिया में रहते हैं रूरल या Municipal उसको चुन ले.

(ii) District: जिला का नाम लिखे.

(iii) Revenue Thana: यहाँ पर अपना अनुमंडल का नाम डालें.

(iv) Mauza: इसमें आप अपना मौजा का नाम लिखें.

ये सब जानकारी भरने के बाद आप नीचे search के बटन पर क्लिक करें.

पाँचवा चरण: अब आपके स्क्रीन पर आपके मौजे से जुड़े सारे भू-मानचित्र के बटन शो होंगे.

bhu naksha bihar

उसमें आपको नक्शा नंबर के अनुसार दिया हुआ रहेगा आप जिस भी नक्शा नंबर को देखना चाहते हैं उसे क्लिक करें.

छठा चरण: जैसे ही आप किसी नक्शा नंबर पर क्लिक करते हैं तो इक पेज खुल जाता है जिसमे ऊपर की और view के ऑप्शन पर क्लिक करें.

bhu naksha bihar

सातवाँ चरण: आपके स्क्रीन पर पूरा bhu-maanchitra (भू-मानचित्र) खुल जाएगा.

bhu naksha bihar

आप अपने भू-मानचित्र को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, भू-मानचित्र बिहार डाउनलोड करने के लिए बटन पर क्लिक करें.