UPI आज के समय बहुत ही पोपुलर हो चला है इसकी बढ़ते चलन को देखते हुए इसमें नए-नए पैसे के लेन-देन के फीचर ऐड करते जा रहा है.
पिछले साल upi में RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक करके पेमेंट करना का आप्शन जोड़ा गया था.
अभी कुछ दिन पहले PRE-APPROVED UPI Credit Line के फीचर को यूपीआई में ऐड किया गया है.
इस पोस्ट में हम आपको इस नए फीचर के बारे में डिटेल्स में जनकारी देंगे. ताकि आप जान पायें की इस नए पेमेंट फीचर से क्या क्या फायदा ले सकते हैं.
एडी आप इस नए फीचर को चालू कर लेते हैं तो यदि आपके बैंक अकाउंट में कुछ भी पैसे नहीं हैं तो पैसे की लेन-देन कर सकते हैं.
PRE-APPROVED UPI Credit Line | BHIM UPI Credit Feature Ka Istemal Kaise Kare
आपको बता दें की कुछ बैंक जो आपको PRE-APPROVED UPI Credit दे रहे हैं उनसे आप पैसे खर्च कर सकते हैं. बाद में आप उन बैंकों को रीपेमेंट कर सकते हैं.
फिलहाल NPCI के द्वारा संचालित BHIM App में UPI Credit का नया फीचर शुरू हो गया है.
अब आइये जान लेते हैं की वो कौन-कौन से बैंक हैं जो इस फीचर को भीम एप के माध्यम से दे रहे हैं.
- Axis Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- PAYTM Payments Bank
- Punjab National Bank
- State Bank Of India
यूपीआई क्रेडिट के लिए भीम एप में ये 6 बैंक अभी इस फीचर को यूजर्स के उपयोग के लिए दे रहे हैं. यदि आपका इन छह बैंक में से किसी भी बैंक में अपना खाता है तो इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें की RBI ने अप्रैल 2023 में UPI का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके तहत बैंकों की तरफ से जारी Pre-Sanctioned Credit Line को भी UPI सिस्टम में सामिल करने की घोषणा की थी.