यदि आप छोटा या बड़ा बिज़नस करते हैं और आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में Bharatpe App Se Business Loan Kaise Le इसके बारे में विस्तार से बताएँगे.
आपको बता दें की BhartPe बिज़नस लोन और पर्सनल लोन प्रदान करता है अगर आपको अपने बिज़नस को चलना चाहते हैं तो Bharatpe Business Loan ले सकते हैं.
यदि आपका civil score अच्छा है और pan card, आधार कार्ड के जरिये आसानी से Bharatpe Business Loan दे देता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें की Bharatpe App द्वारा आपको Business Loan 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये के बीच में प्रदान करता है.
BharatPe App Se Business Loan Kaise Le
तो चलिए जानते हैं की Business App से Business Loan कैसे apply करना है उसका पूरा प्रोसेस को जानते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप play Store में जाकर Bharatpe App को डाउनलोड कर लें.
Step 2: जब आप Bharatpe App को पहली बार अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपको रजिस्टर करना होगा अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और अपना बैंक अकाउंट भी जोड़ लें.
Step 3: Bharatpe App के होम पेज पर आ जाना है वहां पर आपको Loan के आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 4: आपके स्क्रीन पर Bharatpe Easy Loan का पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको PAN Card नंबर डालना और अपने एरिया का PIN कोड डालें.
Step 5: ऊपर आपने जो डिटेल्स डाली है उसके आधार पर आपको कितना लोन मिलेगा वो आपके सामने आ जायेगा आपको ये पैसा चाहिए तो नीचे Create Offer पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपको लोन कितने दिनों के लिए लेना है वो सेलेक्ट करना है 3 महिना या 6 महीना का चुन सकते हैं. उसके बाद आप देख सकते हैं की Rate of Interest कितना लग रहा है साथ ही महिना पूरा होने पर कितना पैसा देना पड़ेगा डिटेल्स में देख सकते हैं अब आप Create Offer पर क्लिक करें.
Step 7: इसके बाद आपको नए पेज में ले जायेगा जिसमें आपको अपने बारे में कुछ और डिटेल्स फिल करनी होगी.
(i) Entity Type
(ii) Do you have GSTIN no.?
(iii) Select Business Category
(iv) Shop Type – Permanent , Temporary
(v) Business Name
(vi) Shop Number
(vii) Full Address
(viii) Altarnetive Phone Number
ऊपर के सारे डिटेल्स भर लेने के बाद आप Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 8: अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करनी है सबसे पहले अपनी सेल्फी अपलोड करें. आधार कार्ड e-KYC को इनेबल करें. इसके बाद आपको अपने शॉप के front का फोटो और शॉप में पड़े सामान का फोटो उपलोड करें. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
Step 9: ऊपर के सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप eMandate करना होगा अपने नेट बैंकिंग की इनफार्मेशन देनी है जिसे आपके लोन के पैसे डेली के हिसाब से कटते रहेंगे.
सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको कुछ दिन Bharatpe वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने के बाद आपका लोन का पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जायेगा.
BharatPe App में Intrest Rate कितना लगेगा
ऊपर दर्शाए गए फोटो के अनुसार Bharatpe App में लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा. साथ ही आपको मेंटेनेंस चार्ज भी देना पड़ेगा. इसके अलावे आपको लोन 1 महिना से लेकर 15 महीने तक का लोन मिल जाता है.