कोरोना महामारी ने भारत के अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में लिया ही है इस महामारी ने भारत के करोड़ों लोगों को बेरोजगारी के गर्त में ढकेल दिया है.
अब भारत सरकार ने बोरोजगारों थोड़ी रहत देने का फैसला किया है. सरकार ने कोरोना संकट के समय बेरोजगार हुए उद्योगिक कामगारों के लिए अटल बिमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत राहत बढाने का फैसला किया है.
श्रममंत्रालय ने ESIC से रजिस्टर्ड कामगारों को 50% बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है.
सरकार के इस निर्णय से ESIC से रजिस्टर्ड करीब 42 लाख कामगारों को लाभ पहुंचेगा.
Five Star Villages Scheme Kya Hai?
भारत सरकार ने इस बारे में कहा है की कोरोना संकट के समय बेरोजगार हुए उद्योगिक कामगारों को 3 महीने तक 50% सेलरी बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जाएगी.
ये उन कामगारों को फायदा मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर के बीच नौकरी चली गयी हो. इससे ESIC पर 6710 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
भारत सरकार के इस फैसले से अब महामारी के दौर में नौकरी गवाने वालों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
कर्मचारी, राज्य बीमा निगम के कामगारों को ये सुविधा दी जाएगी ये 3 महीने के लिए औसत सेलरी का 50% क्लेम कर सकते हैं.
पहले ये सीमा 25% थी CMIE (Centre for Monitoring Indian Economy Pvt. Ltd.) के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देश में करीब 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गयी है.
इनमें फक्ट्री में काम करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.9 करोड़ है. सिर्फ जुलाई में ही 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं.
श्रम मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम से बेरोजगार हुए कामगारों को फायदा मिलेगा इसके लिए बेरोजगार हुए कामगारों को किसी ESIC शाखा में जाकर आवेदन करना होगा.
वेरिफिकेशन के बाद उनके बैंक अकाउंट में सीधे ये राशि ट्रासफर कर दी जाएगी. इसकेलिए बेरोजगार हुए कामगारों को आधार नंबर लिया जायेगा.
और क्लैम सही मिलने पर उन्हें 50% सेलरी दी जाएगी. सरकार का ये फैसला बेरोजगारों के लिए बड़ी रहत लेकर आया है.