Bharat NCAP in Hindi

अब तक आप वाहनों का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट होते हुए देखते आए हैं. लेकिन अब भारत में निर्मित या आयातित वाहनों को भारत में शुरू किये जाने वाले Bharat NCAP क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के तहत किया जायेगा.

Bharat NCAP in Hindi

आपको बता दें की Bharat NCAP यानि भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम एक कार क्रैश टेस्ट करने के आधार पर रेटिंग देने का प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार तक रेटिंग दिया जायेगा.

जैसा की आपको पता है की किसी भी कार की मजबूती का पता उसके क्रैश टेस्ट रिपोर्ट से लगाया जाता है. अब तक भारत में बनने वाली और बेचे जाने वाली कारों को ग्लोबल NCAP द्वारा दी जाने वाली स्टार रेटिंग को मानक मानते थे.

लेकिन अब भारत के लिए गर्व की बात है की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च कर दिया है.

Bharat NCAP

ये भारत का अपना पहला क्रैश टेस्ट सेफ्टी प्रोग्राम है, जिसके तहत वाहनों के मजबूती का परीक्षण किया जाएगा. इसके लॉन्च होने से ग्राहकों के अलावा कार निर्माता कंपनियों को भी बड़ा आर्थिक लाभ होने वाला है.

ग्लोबल NCAP vs Bharat NCAP खर्च

जानकारी के लिए आपको बता दें की ग्लोबल NCAP प्रोग्राम के तहत वाहनों का क्रैश टेस्ट करवाया जाता रहा है. जिसमें एक वहान का खर्च तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये होता है, जो कि वाहन निर्माताओं को वहन करना पड़ता था. ये प्रक्रिया लंबी और महंगी थी. लेकिन Bharat NCAP प्रोग्राम के तहत वाहनों के क्रैश टेस्ट महज 60 लाख रुपये में किया जाएगा..

आपको जानकार ख़ुशी होगी की इस प्रोग्राम के लॉन्च से पहले ही 30 कारों के टेस्टिंग की रिक्वेस्ट भारत एनसीएपी को मिल चुकी है.

Bharat NCAP वाहन सेफ्टी रेटिंग

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट एक स्वैच्छिक मूल्यांकन कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य भारत में बनाई और बेची जाने वाली कारों को उनके सुरक्षा मानकों के आधार पर रेटिंग देना है. यह रेटिंग 0 से 5 के बीच स्टार्स के तौर पर दी जाएगी.

Bharat NCAP

इसके लिए सरकार ने एक नया लोगो और स्टीकर भी लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में वाहनों पर किया जाएगा. इससे ग्राहक अंदाजा लगा सकेंगे कि, कौन सी कार कितनी सुरक्षित है.

NCAP क्रैश टेस्ट में भारत का कितना नंबर है

इस नए प्रोग्राम के लॉन्च के साथ ही भारत दुनिया का 5वां देश बन गया है जिसके पास अपनी क्रैश टेस्ट रेटिंग प्लेटफॉर्म है. ग्लोबल NCAP ने (MORTH) मंत्रालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग की घोषणा की है. बता दें कि, ग्लोबल NCAP के कार्यकारी निदेशक डेविड वार्ड ने कहा था कि पिछले दशक में, ऑटोमोटिव सेफ्टी सिस्टम को शुरू करने के मामले में भारत G20 देशों में सबसे बेहतर है.

और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर पढ़ सकते हैं.

Vehicle Toll Tax Exemption List
Traffic Challan List With Fines in Hindi
Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare
Driving Licence check Kaise Kare?
How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC
Vehicle Ownership Transfer पूरी जानकारी
Karnataka RTO Number List
Challan Status Check कैसे करें?
Shramik Card Registration
Driving Licence Download कैसे करें?
DL Status Check Online कैसे करें
RC Book Download Online कैसे करें?
How To Check RC Status पूरी जानकारी



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.