Bharat Ka Kshetrafal Kitna Hai यदि आपके मन में भी ये सवाल का जबाब जानने की इच्छा है तो इस पोस्ट में हम आपको भारत का कुछ क्षेत्रफल कितना है इसके बारे में पुरे बिस्तार में बताएँगे.
Bharat Ka Kshetrafal Kitna Hai
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की दुनिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत सातवाँ बड़ा देश है जो विश्व के कुछ क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत हिस्सा है.
वैसे आपको बता दें की क्षेत्रफल की दृष्टि से रूस विश्व का सबसे बड़ा देश है, लेकिन जहाँ तक जनसंख्या की बात करें तो बहुत ही कम है.
- Bharat Mein Kitne Rajya Hain
- Bharat Desh ke Kitne Naam Hai
- INDIA Ka Full Form Kya Hai?
- Bharat Me Kul Kitne Cricket Stadium Hai
वहीं हम बात करें की भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है जिसका कुल क्षेत्रफल 342,239 km² है. जो भारत के क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है.
भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि सबसे छोटा राज्य गाओ है जिसका कुल क्षेत्रफल 3,702 km² हैं जो की देखा जाए तो काफी छोटा है.
Bharat ka Chetrafal kitna hai
भारत को अन्य बड़े देशों की नामों की सूची में रखा जाता है हालाकिं बहुत से लोगों को इसके भारत का chetrafal कितना वर्ग किलोमीटर है ये नहीं पता है.
अपने नॉलेज के लिए ये सब सवालों के जबाब हमेशा याद रखनी चाहिए जिसे कहीं भी इंटरव्यू या एग्जाम में पूछे जाने पर आप तुरंत इसका जबाब दे सकें.
आपको बता दें की आज के समय में भारत का कुल क्षेत्रफल 32, 87, 263 वर्ग किलोमीटर है, क्षेत्रफल को मील में देखें तो कुल 1,269,219 वर्ग मील है.
वहीं बात करें भारत में कुल भूमि क्षेत्र की तो ये 2,973,193 वर्ग किलोमीटर है, क्षेत्रफल को मील में देखें तो कुल 1,147,956 वर्ग मील है.
इसी प्रकार भारत में कुल जल क्षेत्र 314,070 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इसे मील में मापे तो 121,260 वर्ग मील है.
भारत के उत्तर से दक्षिण दिशा में कुल लम्बाई 3,055 किलोमीटर है वहीं पूर्व से पश्चिम में इसकी लम्बाई 2,933 किलोमीटर है.
भारत के समुद्री तट को छूने वाली सीमा का कुल क्षेत्रफल 7,516.6 किलोमीटर है और बाकि 15,106.7 किलोमीटर का क्षेत्र पड़ोसी देशों को छूती है.
इन सात देशों से भारत की सीमा लगती है चीन बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, म्यांमार तथा अफगानिस्तान.
सबसे ज्यादा सीमा क्षेत्र को छूने वाला देश का नाम है बांग्लादेश इस देश के साथ कुल 4,096.70 किलोमीटर का क्षेत्र सीमा से लगती है.