
Best Option for Instant Cash Loan in 1 Hour in India
तुरंत लोन आप कहाँ से ले सकते हैं कौन से आप्शन मौजूद हैं आपके लिए इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे.
क्योंकि जैसा की लॉक डाउन और कोरोना ने सभी लोगों को काफी परेशान किया है कई लोगों की जॉब भी चली गयी हैं.
इस समय बहुत सारे लोगों को कभी भी पैसों की जरुरत पढ़ रही है, यही नहीं किसी को भी अपने जरुरत के हिसाब से पैसों की आवश्यकता होती है.
ऐसे में यदि आपको पता हो की कहाँ-कहाँ से लोन ले सकते हैं, इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट आप्शन बताएँगे जहाँ से आप एक घंटे के अन्दर ही लोन निकाल सकते हैं.
- Top Private Bank in India Hindi
- Khata Transfer Karne Ka Application
- How to Close Axis Bank Account
- RBL Bank Full Form क्या है?
- SBI Net Banking Online in Hindi
- SBI Debit Card Online Transaction Activation SMS
इन लोन को निकलना काफी आसान प्रक्रिया है, इसके लिए आपको ज्यादा भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Pre-Approved Personal Loan(प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन)
ये सबसे आसान प्रोसेस लोन है, आपको ये लोन लगभग आधे घंटे के अन्दर मिल जाता है.
प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर के तहत आपके सालाना इनकम के अनुसार साथ ही लेन-देन के अनुसार बैंक आपको एक लोन देता है.
ये एक प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन है की आप एक निश्चित राशि निकाल सकते हैं लेकिन आपको पर्सनल लोन के अनुसार interest rate भी देना होता है.
बैंक के द्वारा कुछ ऑफर्स दिए जाते हैं जिसकी वजह से interest rate थोड़ा सा कम देने पड़ते हैं पर्सनल लोन जो लोग जाकर अप्लाई करते हैं उसके मुकाबले.
क्योंकि इसमें ऑफर्स होने की वजह से बैंक आपको कांटेक्ट करके इसकी जानकारी समय-समय पर देते रहे हैं.
Pre-Approved Personal Loan(प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन) की मुख्य बातें
(i) Contact to Bnak
(ii) Within Hour
(iii) High Interest Rate
(iv) Upto 5 Lakh
Loan on Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन)
फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन आपको 95% तक मिल जाता है, यानि की आप अगर 1 लाख रुपये तक का फिक्स्ड डिपाजिट किया है तो आपको 95 हजार तक का लोन मिल जायेगा.
ये लोन को लेना काफी आसान होता है आपको ज्यादा से ज्यादा राशि का लोन मिल जाता है.
फिक्स्ड डिपाजिट लोन 1 घंटे के अन्दर-अन्दर आपका लोन पास हो जाता है और आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
इस लोन में आपको फिक्स्ड डिपाजिट थोड़ी सी होल्ड हो जाती है और जो आपको बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर interest rate दे रहा है.
वही interest rate के आसपास 2% या फिर 1.5% आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है.
जैसे की मन लीजिये आपके Fixed Deposit पर बैंक आपको 6% का interest rate दे रही है तो आपको फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन के लिए लगभग 8% का इंटरेस्ट रेट लग सकता है.
Loan on Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन) की मुख्य बातें
(i) Upto 95% Loan
(ii) Easy Loan process
(iii) Within Hours
(iv) Fixed Deposit will hold
Gold Loans (गोल्ड लोन)
आपको बता दें गोल्ड लोन को लेना काफी आसान होता है, इसमें आपको 90% तक का लोन मिल जाता है.
इसमें काफी कम interest rate होते हैं, और आप लोग कोई भी गोल्ड को सेल नहीं कर पायेगे जब तक आप लोन चुकता न कर दें.
चाहे आप फिक्स्ड डिपाजिट लोन को देखे या फिर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन को ले ले दोनों में से कम Gold Loans में interest rate देना पड़ता है.
Gold Loans (गोल्ड लोन) की मुख्य बातें
(i) Very easy to get
(ii) 90% of value
(iii) Low Interest Rate
(iv) You can’t sell Golds
Loan From Mobile Application (मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन)
कई सारे ऐसे मोबाइल एप हैं जिनके द्वारा आपको लोन देते हैं, इसमें आपको किसी भी ऑफिस में जाकर लोन अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं होती है.
बस आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए यदि आप लोगों को बहुत कम समय के लिए लोन की जरुरत है तो आप शोर्ट टर्म के लिए ये एक अच्छा आप्शन है.
लेकिन इन से लोन लेने के बाद ध्यान रखना है की ये लोग डेली बेसिस पर आपसे interest rate चार्ज करती हैं.
इस लोन में आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज दरें देनी पड़ती हैं तो आप ऐसे लोन लेने के बाद कोशिश कीजिये की जल्द से जल्द लोन को चुकता कर दें.
ऐसे नहीं करेंगे तो ये आप इनके ब्याज देते देते ही परेशान हो जायेंगे और आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
Loan From Mobile Application की मुख्य बातें
(i) Online Method
(ii) No Document Need
(iii) High Interest Rate
(iv) Credit Score
इस तरह से आप को यदि तुरंत पैसों की जरुरत है तो इन इंस्टेंट लोन के द्वारा आप पैसा ले सकते हैं, और मेरी राय माने तो लोन लेने के बाद जल्दी ही सारे लोन का चुकता कर दें. अन्यथा आप काफी परशानी का सामना कर सकते हैं.