Best Mobile Insurance Company in India

Best Mobile Insurance Company in India: आपको सबसे अच्छी मोबाइल insurance company की जरुरत है क्योंकि मोबाइल निर्माता कंपनियां सिमित समय सीमा यानि लगभग 1 साल की वारंटी देती है और वो भी केवल mechanical और electrical में कोई समस्या का ही वारंटी देती है.

Best mobile insurance company in india

आपको बता दें की निम्नलिखित पर मोबाइल कंपनियां वारंटी नहीं देते हैं.

  • स्क्रीन डेमेज होने पर
  • तरल पदार्थ फैलने से डेमेज होने पर
  • बैटरी और कैमरा डेमेज
  • स्पीकर्स, चार्जिंग पोर्ट, माइक और आरजे की खराबी पर

साथ ही सबसे अच्छी बात ये है की मोबाइल insurance लेने पर जब आपका मोबाइल में कोई खराबी आ जाये तो इधर-उधर दौड़ने की जरुरत नहीं पड़ती है जिसे आप परेशान होने से बच सकते हैं.

भारत में अधिकतर जो भी मोबाइल बीमा कंपनियां हैं वो बहुत ही अच्छा प्रोफार्म करती हैं. ये सारी बड़ी बीमा कम्पनियां के साथ आपके लिए मोबाइल बीमा कवर करती हैं.

इस तरह प्राथमिक रूप से वे किसी भी दावे या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे यदि बीमा कंपनी दावे को अस्वीकार कर देती है.

जब भी आप मोबाइल सुरक्षा या विस्तारित वारंटी शर्त बीमा के लिए पंजीकरण करते समय आपके द्वारा दी गयी जानकारी पर ही काम किया जाता है. इसलिए आप उस फॉर्म में सही-सही जानकारी भरें. नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से भरें.

  • नाम और पता
  • मोबाइल फोन का सीरियल नंबर, मेकिंग, मॉडल
  • IMEI नंबर
  • ओरिजिनल बिल के साथ खरीदने की तारीख और कीमत
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
Best Mobile Insurance Company in India

भारत में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोन बीमा खरीदने के लाभ

  • आपका मोबाइल आपके हाथ से छुट गया और स्क्रीन ख़राब हो गया तो मोबाइल बीमा में कवर हो जायेगा
  • मोबाइल बीमा करना पर आपको बनाने का चार्ज और आने जाने का खर्चा का बचत होता है.
  • चोरी या नुकसान से बचाव
  • बीमा के साथ, खोए हुए या टूटे हुए स्मार्टफोन को निम्न मॉडलों में अपग्रेड किए बिना बदलना संभव है.
  • खराब हुए मोबाइल को बनवाने में दौड़ धुप करने से आप बच सकते हैं.

Best Mobile Insurance Company in India

इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ अच्छे मोबाइल Insurance कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. आप अपने जरुरत के हिसाब से किसी भी कंपनी के प्लान्स को खरीद सकते हैं.

Syska Gadget Secure

Syska Gadget Secure मोबाइल बीमा कंपनी आपको नुकसान और चोरी हुए फोन के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. इसके बीमे की अवधि 1 साल के लिए है और केवल नए मोबाइल फोन को कवर करता है.

Syska Gadget Secure

Syska Gadget Secure App

इस बीमा कंपनी के प्लान 1199 रुपये से शुरू होती हैं इसके प्लान आप कंपनी पोर्टल या अमेज़न से खरीद सकते हैं.

OneAssist

OneAssist मोबाइल insurance कंपनी आपको 1 साल के लिए आकस्मिक और तरल क्षति में सुरक्षा प्रदान करता है.

OneAssist

इस कंपनी के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान 67 रुपये प्रति महिना से शरू होती हैं. इसके बीमा प्लान आप OneAssist वेब पोर्टल से खरीद सकते हैं.

SyncNscan

SyncNscan कंपनी 1 साल की अवधि के लिए नए और नवीनीकृत फोन पर मोबाइल insurance कवर देता है. इसके प्लान की बात करें तो आप 249 प्रति महिना देकर खरीद सकते हैं.

SyncNscan

इस मोबाइल बीमा को आप SyncNScan वेब पोर्टल या Amazon, Shopclues, Snapdeal, Flipkart और eBay से खरीदा जा सकता है.

Times Global Assurance

Times Global Assurance मोबाइल insurance कंपनी भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूके में 1, 2 या 3 साल के लिए बीमा कवरेज प्रदान करता है.

Times Global Assurance

इस बीमा को Times Global Assurance वेब पोर्टल से खरीदी जा सकती है और इसके प्लान 2460 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होते हैं.


Free Insurance Policy in India

Top Insurance Companies in India

Canara Bank Personal Loan

Short cut Keys of Computer

Aadhar Card Loan

Jana Small Finance Bank

Best Instant Loan App

How to Get Business Loan from Paytm

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.