BEML कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है BEML Share News in Hindi

BEML Share News in Hindi
BEML Share News in Hindi

Bharat Earth Movers Limited कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है

ताजा जानकारी के अनुसार Bharat Earth Movers Limited (BEML) कंपनी ने रक्षा के लिए उन्नत समुद्री अनुप्रयोग विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य रक्षा-संबंधी समुद्री प्रौद्योगिकियों में BEML की क्षमताओं को बढ़ाना और महत्वपूर्ण समुद्री उपकरणों और प्रणालियों के स्वदेशी डिजाइन और विकास को बढ़ावा देना है।

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.