Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस पूछताछ किसी भी समय आपके बैंक खाते के बैंक बैलेंस की जांच करने में मदद करती है. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी अपने ग्राहकों को Balance inquiry सुविधा देती है.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number

इस बैंक के बारे में कुछ जान लेते हैं आपको बता दें की बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना 2013 में हुई थी और 20 भारतीय राज्यों में ये लिखे जाने तक इसकी 883 शाखाएँ और एटीएम स्थापित हैं.

Brkgb Details

बैंक का नाम बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Brkgb)
बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800-229-779
बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी [email protected]
प्रधान कार्यालय (Head Office)0145-2642621, 2642580  
फैक्सFax -0145-2642603
BRKGB websitehttps://www.brkgb.com

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number | Brkgb Balance Check Number

मिस कॉल अलर्ट के माध्यम से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस पूछताछ

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक सेवा पूरे दिन खुली रहती है. ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से किसी भी समय और कहीं भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

आप अपने Brkgb अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए अपने बैंक में रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दें.

Brkgb Balance Check Number – 180030009975

अपने खाते की शेष राशि के साथ तत्काल एसएमएस प्राप्त करने के लिए.

जानकारी के लिए बता दें की Balance Enquiry Missed Call Alerts केवल बचत बैंक और चालू बैंक खातों के लिए उपलब्ध है.

अगर ग्राहक के कई बैंक खाते हैं तो ग्राहक को एक प्राथमिक बैंक खाता सेट करना होगा. इसके लिए आप 180030009975 पर SET<खाता संख्या> टेक्स्ट के साथ एक एसएमएस भेजें. उसके बाद आपको उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस पूछताछ मिलेगी.

SMS द्वारा Brkgb Balance Check

आप sms द्वारा भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. मैसेज के माध्यम से बैलेंस प्राप्त करने के लिए अपने mobile के मेसेज बॉक्स को खोलें और टाइप करे “BAL <space> CustomerID PIN <space> Account number” और इसे 180030009975 नंबर पर भेज दें.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर या टोल फ्री नंबर

ग्राहक 1800-229-779 पर कॉल कर सकते हैं या किसी भी समय [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का पता

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
प्लॉट नंबर- 2343, दूसरी मंजिल,
आना सागर सर्कुलर रोड,
वैशाली नगर,
अजमेर – 305004

इस पोस्ट के माध्यम से अपने सिखा की कैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस जानकारी दे लाभ हुआ होगा.

Standard Chartered Bank RTGS/NEFT Form Pdf Download
Bank Of Baroda Education Loan
SBI WhatsApp Banking Active Kaise Kare
SBI Account Number Digits
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare
Narmda Jhabua Gramin Bank Balance Check Number
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
Canara Bank form Download PDF
UCO Bank Balance Check Number
Jharkhand Rajya Gramin Bank KYC Form Kaise Kare
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.