अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने ब्रांच में एप्लीकेशन देना होता है. इस आवेदन को कैसे लिखें यदि आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट में हम इसको अलग अलग फोर्मेट में लिखना बताएँगे.
आपको बताये गए फोर्मेट में एक एप्लीकेशन लिखना है और साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स ऐड करके बैंक कार्यालय में शामिल करना होगा. उसके बाद ही आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालकर दिया जायेगा.
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबन्धक महाशय
बैंक का नाम –
बैंक का पता –
विषय – अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं …… आपका नाम… आपके बैंक का पुराना खाताधारक हूँ. मेरा बैंक अकाउंट नंबर …… है. श्रीमान मैं आपको बताना चाहता हूँ की मुझे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है, इसके लिए मुझे अपने बचत खाते का पिछले 1 साल का स्टेटमेंट की जरुर है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते का स्टेटमेंट ….तारीख… से लेकर …तारीख तक… देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी बना रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद !
नाम –
खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
अपने बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बैंक का पता –
विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामकुमार है। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर —— हैं। मुझे किसी आवश्यक कार्य हेतु मेरे बैंक अकाउंट के पिछले एक साल के स्टेटमेंट की जरूरत है।
अत: आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट का पिछले एक साल का अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।
सधन्यवाद !
खाताधारक का नाम –
अकाउंट नंबर –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up
I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before