Bank Se Paise Kaise Nikale: क्या आप अपने बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं इसके कई तरीकें हैं जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से पैसे की निकासी कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको Bank se paise kaise nikale इसके सारे तरीकों के बारे में विस्तार से बताएँगे.
हमारे पास कई सारे बैंकों का अकाउंट होता है और हमें पता नहीं होता है की उस बैंक से पैसे निकालने के लिए क्या करना होगा.
अकाउंट से पैसों की निकासी करने के लिए हमें दुसरे लोगों का सहारा लेना पड़ता है. इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप खुद से अपने बैंक खाता से पैसा निकालना जान जायेंगे.
अब आइये जानते हैं की किसी भी बैंक से Money Withdraw यानि पैसे निकासी के कितने तरीके हैं.
बैंक से पैसे निकालने के लिए कितने तरीके हैं
Money Withdraw फॉर्म जमा करके
Cheque द्वारा पैसा Withdraw करना
आइये इन सब तरीको को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं की इसको करने का प्रोसेस क्या है.
कैश विड्राल स्लिप से पैसा कैसे निकालें | How to Withdraw Money from Cash Withdrawal Slip
जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं उसके बाद आप अपने खाते में पैसे जमा करवाने बैंक में जाते हैं तो आपको एक Cash Deposit Slip बैंक कर्मी से लेना पड़ता है.
उस स्लिप में अपना पैसा, डेट, अकाउंट नंबर, सिग्नेचर इत्यादि करके स्लिप के साथ पैसे बैंक के काउंटर में जमा करना पड़ता है. ठीक वैसे ही जब आप अपने बैंक खाते से पैसे निकालने बैंक में जाते हैं तो आपको एक कैश विड्राल स्लिप (Cash Withdrawal Slip) बैंक कर्मी से लेना पड़ता है और उसे भर कर अपने पासबुक के साथ काउंटर में जमा करना होता है.
इस स्लिप में आपको बैंक खाते में जैसा नाम है उसे लिखना होता है, कितना पैसा निकालना है वो लिखना है उसके बाद डेट, और सबसे महत्वपूर्ण बात जैसा आपने अपने बैंक खाते में सिग्नेचर किया है ठीक वैसा ही हस्ताक्षर करना अनिवार्य है.
नीचे हमें आपकी सुविधा के लिए SBI Withdrawal Slip कैसे भरें उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है. यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट हो तो आप इस तरह से ही Cash Withdrawal Slip को भर सकते हैं.
Sbi Withdrawal Form Kaise Bhare
एसबीआई पैसा निकासी स्लिप को आप अपने sbi ब्रांच या किसी भी sbi शाखा में जाकर ले सकते हैं.
इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है ये बिलकुल मुफ्त है. इसक form को सही-सही भर कर अपने sbi ब्रांच में जमा करना पड़ता है.
उसके बाद आपने जितनी राशि withdrawal slip डाली है उतनी राशि प्रोसेस होने के बाद आपको मिल जाती है.
नीचे दिए गए Steps का पालन करने और withdrawal form भरें
Step 1: खाता धारक का नाम लिखें.
अब आप 1 नंबर के खाली स्थान पर जिसके नाम पर SBI अकाउंट है उसका नाम लिखें.
ध्यान रहें जैसे आपके sbi खाते में आपका नाम लिखा हुआ है ठीक वैसे ही अपना नाम लिखें.
Step 2: SBI ब्रांच का नाम लिखें
हमने SBI withdrawal slip के फोटो पर जहाँ 2 नंबर दिया है उस खाली स्थान पर जहाँ आपका sbi अकाउंट हैं उस ब्रांच का नाम लिखें.
यानि की जिस स्थान पर आपका बैंक हैं उस जगह का नाम लिखें.
Step 3: तारीख लिखें
इसके बाद 3 नंबर दिए गए खाली स्थान पर उस दिन की तारीख डालें जिस दिन आप पैसा निकालने गए हैं.
इस form में ऐसे लिखा हुआ रहेंगा दिनांक/Date……..
आपको …..10 /4 /2021…. dd/mm/yyyy format इस प्रकार से लिख देना है.
Step 4: अकाउंट नंबर लिखें अब आप 4 नंबर में दिए गए खाली बॉक्स में अपना SBI खाते का अकाउंट नंबर लिखें.
आपके एसबीआई पासबुक को निकालें और सबसे पर आपके अकाउंट डिटेल्स में अकाउंट नंबर लिखा होगा वो सही-सही उस खाली बॉक्स में लिख दें.
ध्यान रहें दिए गए बॉक्स में केवल एक अंक भरें, इसी प्रकार से सारे अंक एक-एक करके बॉक्स में भर दें.
Step 5: निकासी की राशि अंकों में भरें.
इसके बाद आप 5 नंबर के स्थान पर आपको जितनी राशि निकालनी है उसको अंकों में लिखें. यानि की यदि आप 5000/- निकलना है तो इस तरह से लिखें.
Step 6: निकासी की राशि शब्दों में भरें.
अब आप अपनी निकासी की राशि को शब्दों में लिखें. यानि की आपने अंक में 5000/- लिखा तो इसी को शब्दों में “पांच हजार” या फिर इंग्लिश में “Five Thousand Only” लिखें.
Step 7: मोबाइल नंबर लिखें.
इस जगह पर अपना चालू मोबाइल नंबर डालें, यह इसलिए डालें को कहा जाता है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो बाद में आपको फोन में सूचित किया जा सके.
Step 8: खाता धारक का हस्ताक्षर डालें
इस स्थान पर sbi खाता जिसके नाम पर है उसको हस्ताक्षर करना है. ध्यान रहे आपने जिस तरह से sbi खाता खोलते समय हस्ताक्षर किया था ठीक उसी प्रकार करें. ताकि sbi के कर्मचारी आपके खाते से मिलान कर सकें.
यदि आपका हस्ताक्षर एक जैसा नहीं मिल पाता है तो आपको हो सके पैसा निकालने में परेशानी होगी.
अब आप इस slip को अपने पासबुक के साथ निकासी काउंटर में जमा कर दें कुछ देर बाद आपको बुलाया जायेगा और सब सही पाए जाने पर आपको पूरी राशि दे दी जाएगी.
Cheque द्वारा बैंक से पैसा कैसे निकालें
जैसा की ऊपर हमने बाताया की आप Withdraw Slip के अलावे Cheque द्वारा भी बैंक से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं. लेकिन कई सारे बैंक ग्राहक अपने खाते के लिए Cheque Book नहीं लेते हैं. जब आप बैंक में खाता खुलवाते हैं तो अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में Cheque Book लेने का ऑप्शन दिया रहता है यदि आपने उसपर टिक लगया होगा तो आपके घर चेक बुक पहुच जायेगा. आप यदि बाद में चेक बुक चाहते हैं तो इसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं आपको मिल जायेगा.
हम ये मान लेते हैं की आपके पास चेक बुक है और उसके द्वारा पैसा निकालना चाहते हैं. आपकी सुविधा के लिए हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चेक कैसे भरें इसके बारे में विस्तार से बताया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चेक कैसे भरें | SBI Bank Ka Cheque Kaise Bhare
आप State Bank of India Ka Cheque Bharne का प्रोसेस जानना चाहते हैं. तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके एसबीआई बैंक का चेक भर सकते हैं.
(1) Date: एसबीआई चेक में Date की जगह आप जिस दिन चेक भर रहे हैं, वहीं तारीख भर देना है. ध्यान रखें – वर्तमान तारीख से 3 महीने के अंदर आपको यह Cheque जमा करना होता है.
(2) Pay: SBI Cheque में Pay के सामने उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जिस व्यक्ति को चेक दे रहे हैं. और अगर स्वयं के लिए Cheque बना रहे हैं, तो यहां पर स्वयं/Self लिख देना है.
(3) Rupees/रूपये : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेक में Rupees/रूपये के सामने जितने रुपए का चेक बना रहे हैं, उसे शब्दों में लिखना है. जैसे : अगर आप किसी को ₹50000 का चेक दे रहे हैं. तो यहां पर आपको शब्दों में लिखना होगा – पचास हजार रुपए
(4) अदा करें ₹: State Bank of India के चेक में अदा करें ₹ के सामने, आप जितने रुपए का चेक दे रहे हैं, उसे अंको में लिखना है जैसे : अगर आप पचास हजार रुपए का चेक बना रहे हैं. तो आपको यहां अंकों में लिखना है : 50000/——
(5) Please Sign Above: SBI चेक में Please Sign Above के ठीक ऊपर बैंक खाता धारक को अपना सिग्नेचर करना है, जिस प्रकार से वह SBI Bank में सिग्नेचर करता है.
इसके बाद चेक की पीछे तरफ कुछ कुछ दूरी पर साफ-साफ दो सिग्नेचर और कर देना है.
Cheque भरते समय ध्यान देने योग्य बातें
जब आप एसबीआई बैंक चेक भर रहें हैं तो ध्यान रखें की नीला/काला पेन से भरें.
SBI Bank Ka Cheque हिंदी या English दोनों में से किसी भी भाषा में भरा जा सकता है.