यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अभी तक KYC नहीं कराये हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Bank Of India KYC Form Kaise Bhare इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
BOI KYC फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट
एड्रेस प्रूप के लिए डॉक्यूमेंट | पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड |
पहचान के लिए प्रमाण पत्र | पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, पैन कार्ड |
पासपोर्ट साइज़ फोटो | हाल ही में खिंचा हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो |
Bank Of India KYC Form kaise Bhare बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म भरने का तरीका
Date: दिनांक डालें
Name of Branch : यहाँ अपने ब्रांच का नाम लिखें.
Account Number: इसमें अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें
Customer ID: यहाँ पर आप अपने पासबुक में देख कर अपना कस्टमर आईडी डालें.
Name of Customer: इस ऑप्शन में आप बैंक पासबुक में जो नाम वो लिखें.
Passport Size Photograph whith signature:
आपको हाल में खीचा गया पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है और उसमें तिरछी लाइन में अपना हस्ताक्षर करना है.
Please tik appropriate box below:
a. There is no change in my address
b. I wish to change my address/contact details as below
यदि आप अपना एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो a पर टिक करें और नीचे Existing भाग के नीचे नए एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भरें.
यदि आप अपना एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स नहीं बदलना चाहते हैं तो b पर टिक करें और नीचे Existing और Proposed दोनों ऑप्शन में अपने पुराने एड्रेस और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें.
I hereby submit self-attested copy of the following documents –
यहाँ पर आपको बताना है की आप अपने पहचान और एड्रेस प्रूप के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट जमा कर रहे हैं.
Identity Proof – आधार कार्ड – आधार कार्ड नंबर डालें
Residence Proof – पैन कार्ड – पैन कार्ड का नंबर लिखें
यदि आपके पास ये डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप इसकी जगह दुसरे डॉक्यूमेंट का डिटेल्स डाल सकते हैं. उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है. आपको इन सब डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी जिसमें आपका खुद हस्ताक्षर करें इस फॉर्म के साथ जमा करें इसके अलावे आप ओरिजिनल कॉपी भी साथ बैंक में ले जाएँ.
KYC Documents (Officially Valid as per RBI) | Identity Proof | Address Proof |
Driving License | Yes | Yes |
Passport | Yes | Yes |
Voters`ID card | Yes | Yes |
Aadhaar | Yes | Yes |
PAN Card | Yes | No |
Job Card by NAREGA duly signed by an officer of the state government | Yes | Yes |
अब आपको नीचे बायीं और तारीख डालना है और उसके ठीक दायीं और अपना हस्ताक्षर करना है. और नीचे अपना बैंक पासबुक में जैसा नाम है वो लिख दें.