Bank of India Balance Check Number
बैंक ऑफ़ इंडिया अपने अकाउंट की बैलेंस चेक करने की सुविधा ग्राहकों को कभी भी अपने शेष राशि जाँच करने की अनुमति देती है.
आपको जानकारी के लिए बता दें की बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना सन 1906 में हुई थी वर्तमान समय में पुरे देश में 20 राज्यों में इसकी 5000 शाखाएं और 3333 एटीएम मौजूद हैं.
इस बैंक से जुड़े कोई भी ग्राहक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए या फिर नए चेक book इशु कराने के लिए अपने नजदीक बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में जा सकते हैं.
या फिर बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर भी जाकर अनुरोध कर सकते हैं.
Bank of india balance check Via Miss Call
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक की सर्विस पुरे दिन भर खुली रहती है. ग्राहक अपने पंजीकृत (Register) मोबाइल नंबर से कभी भी अपने अकाउंट बैलेंस चेक के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बस आपको एक मिस्ड कॉल करना है थोड़ी देर बाद आपको SMS द्वारा आपका बैंक बैलेंस बता दिया जायेगा.
09015135135
09266135135
ये दो नंबर में से किसी भी कर सकते हैं, मिस्ड कॉल की सुविधा केवल बचत और चालू खातों के लिए उपलब्ध हैं.
क्रेडिट कार्ड (CC), ओवरड्राफ्ट (OD) और ऋण जैसे अन्य प्रकार के खातों के लिए पूछताछ उपलब्ध नहीं है.
Bank of india balance check Via SMS
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बस आपको एक मेसेज करना है थोड़ी देर बाद आपको SMS द्वारा आपका बैंक बैलेंस बता दिया जायेगा.
आपको 09015135135/ 09266135135 पर sms करना है.
Bank of india Customer Care Number
बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक किसी भी समय 1800220229/18001031906 या 022-40919191 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप Bank of india का एड्रेस जानना चाहते हैं तो नीचे दिया गया है. आप यदि बैंक को पत्र लिखना चाहते हैं तो इस पते पर लिख सकते हैं.
Bank of india
Star House
C-5, “G” Block,
Bandra (East)
Mumbai 400051
Ph: 022-66684444
इस तरह से आप ऊपर दिए गए bank of india balance check number से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.