Bank of Baroda WhatsApp Banking Number: क्या आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ बडौदा में हैं तो ये जानकार आपको ख़ुशी होगी की इस बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए नयी सर्विस की शुरुआत की है.

बैंक ऑफ़ बडौदा व्हाट्सएप्प बैंकिंग – Bank of Baroda WhatsApp Banking Number
Bank of Baroda WhatsApp Banking Number
आप whatsapp के जरिये भी अपना बैंक ऑफ़ बरोडा का अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ ही अन्य बहुत से काम कर सकते है. Whatsapp Banking के जरिये आपको काफी सुविधा मिलने वाली है.
व्हात्सप्प का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर स्मार्ट फ़ोन यूजर्स करता ही है. व्हात्सप्प के जरिये आप फोटो विडियो सन्देश शेयर करने के साथ ही विडियो कालिंग भी कर सकते है. भारत में कई सारे बैंकों ने whatsapp banking की शुरुआत कर दी है. इस कड़ी में बैंक ऑफ़ बडौदा ने भी एक व्हात्सप्प बैंकिंग नंबर जारी किया है.
Bank of Baroda WhatsApp Banking Number – 8433888777
BOB WhatsApp Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ़ बडौदा व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर आपको उसी नंबर से करना है जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. अन्य नंबर से रजिस्टर करने पर आप लिमिटेड सर्विसेज का ही उपयोग कर पाएंगे जैसे – एटीएम लोकेशन वगैरह की जानकारी. व्हात्सप्प बैंकिंग का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित और सिक्योर है.
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Bob whatsapp Banking Number 8433888777 को save करें.
अब बैंक ऑफ़ बडौदा व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको इस नंबर पर “Hi” टाइप करके भेजना है.
बैंक ऑफ़ बडौदा व्हात्सप्प बैंकिंग के फायदे
- अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
- यही से आप अपना चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आपके निकट बैंक ऑफ़ बडौदा का एटीएम लोकेशन पता कर सकते हैं
- व्हात्सप्प बैंकिंग से डेबिट कार्ड ब्लाक कर सकते है
- अपने समस्या का समाधान पाने के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं
Bank of Baroda टोल फ्री नंबर | Bank of Baroda Customer Care Number
बैंक ऑफ़ बडौदा में आप मिस कॉल , मोबाइल बैंकिंग (Bob world), इन्टरनेट बैंकिंग और एटीएम के जरिये भी अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते है. किसी भी प्रकार की सहायता या पूछताछ के लिए आपके बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 102 4455, 1800 258 4455 पर संपर्क कर सकते है.