Bank of Baroda Ka Atm PIN Kaise Banaye

Bank of Baroda Ka Atm PIN Kaise Banaye: दोस्तों यदि आपके पास Bank of Baroda का एटीएम कार्ड है तो उसका एटीएम PIN नंबर generate करने के लिए आपके पास दो चीज होनी बेहद जरुरी है. एक है आपका ATM कार्ड और दूसरा है बैंक का पासबुक या आपका अकाउंट नंबर.

Bank of Baroda Ka Atm PIN Kaise Banaye

आपको बता दें की यदि आपको पहली बार एटीएम एक्टिव करना है, पिन generate करना है, Bank of Baroda का डेबिट कार्ड को चालू करना है या पिन का नंबर बदलना है तो आपको नजदीक के Bank of Baroda एटीएम मशीन में जाना होगा.

Bank of Baroda Ka Atm PIN Kaise Banaye

आइये जानते हैं की Bank of Baroda के नए एटीएम कार्ड में पिन कैसे बनायें.

सबसे पहले आप किसी भी नजदीक के Bank of Baroda एटीएम मशीन में चले जाएँ.

उसके बाद आप डेबिट कार्ड को मशीन में स्वैप करें.

कार्ड को स्वेप करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहेगा आप अपने मुताबिक हिंदी या इंग्लिश चुने. आप English लिखे हुए के सामने वाले बटन को प्रेस करें.

अब आपको दो ऑप्शन सेलेक्ट करने को कहेगा, पहला Enter Pin और दूसरा Set/Regenerate Pin आपको दूसरा ऑप्शन के सामने वाले बटन को प्रेस करें.

इसके बाद स्क्रीन पर आपके Bank of Baroda अकाउंट का 14 डिजिट का नंबर टाइप करना है. अब आप Correct के बटन को प्रेस करें.

अब आपको अपने Bank of Baroda बैंक में रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर को टाइप करें उसके बाद आप Press if Correct बटन को दबाएँ.

आगे के स्क्रीन पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल में OTP आएगा उसको इंटर करना है और Press If Correctको प्रेस करें.

नोट: OTP इंटर करने में बिलकुल भी देरी न करें वरना पूरा प्रोसेस शुरू से शुरुआत करना होगा.

अब आपको screen पर Mobile Number/ OTP Validation Completed Successfully लिखा हुआ आएगा, उसके नीचे बायीं और Press to Set New Pin का ऑप्शन आयेगा उसपर क्लिक करें.

नए स्क्रीन में आपको नया चार अंकों वाला पिन बनाकर टाइप करना है और बायीं और Enter बटन पर प्रेस करें.

अब आपको फिर से एक बार नए पिन नंबर को इंटर करना है और Enter बटन को प्रेस करें.

इस तरह से आप बिलकुल आसान तरीके से Bank of Baroda का एटीएम पिन बना सकते हैं.

Bank of Baroda form Download
SBI Account Number Digits
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
Canara Bank form Download PDF
UCO Bank Balance Check Number
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.