इस पोस्ट में हम आपको Bank Of Baroda Education Loan कैसे ले और उसका प्रोसेस क्या होता है इस पर पूरी जानकारी देंगे.
Contents
आपको बता दें की यदि आप Bank Of Baroda से Education Loan लेना चाहते हैं तो आपको 15% की ब्याज दर से लोन मिल सकता है. इसके लोन देने की सुविधा में आप 4 लाख रूपये तक एजुकेशन लोन के लिए कोई Collateral आवश्यक नहीं है.
इस बैंक से आप school education, college education and postgraduate courses के लिए शिक्षा लोन आसानी से ले सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लिए पात्रता
आपकी उम्र 17 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी आवश्यक है.
आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना आवश्यक है.
आपको किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय / कॉलेज / स्कूल में प्रवेश लिया हुआ होना चाहिए.
आपके पास संबंधित विश्वविद्यालय से वैध प्रवेश पुष्टि पत्र होना चाहिए.
आपके पास वैध पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा शिक्षा ऋण लाभ |Bank Of Baroda Education Loan Benefits
ट्यूशन और रहने के खर्च दोनों को कवर करता है, जिसमें कैंपस के बाहर रहने का खर्च भी शामिल है.
यह लोन Professional/Technical Courses के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए है.
Repayment holiday / moratorium period के दौरान मासिक अंतराल पर साधारण ब्याज लगाया जाएगा.
धारा 80(ई) के तहत कर लाभ Course Period के दौरान ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
इस लोन पर आपको फ्री डेबिट कार्ड दिया जाता है.
छात्राओं के लिए ब्याज दरों में 0.50% की छूट.
बैंक ऑफ बड़ौदा शिक्षा लोन के लिए लागु ब्याज दरें 2022
Loan Schemes | Education Loan Interest Rates |
Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions (For Studies in India) प्रमुख संस्थानों के छात्रों को बड़ौदा शिक्षा ऋण (भारत में अध्ययन के लिए) | 7.85% – 8.85% |
Baroda Scholar (बड़ौदा विद्वान) | 8.50% – 9.15% |
Baroda Gyan (बड़ौदा ज्ञान) | 9.00% |
Baroda Vidya (बड़ौदा विद्या) | 9.85% |
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें How to Apply for BOB Bank Education Loan Online/Offline
आप नीचे दिए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:
यदि आप इस Student loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है :
Bank of Baroda Education loan Online apply
ऑनलाइन अवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना है.
वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में Education loan का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर सभी लोन की लिस्ट दिखाई देगी.
अब आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.
इस फॉर्म को पूरी तरह से भर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आपको Bank of Baroda की नजदीकी शाखा में जाएँ.
साथ ही बैंक कर्मचारी से लोन अप्लाई करने के सम्बन्ध में सम्पर्क करें.
बैंक अधिकारी आपको एजुकेशन लोन से जुडी सारी जानकारी देंगे.
इसके बाद आपके दस्तावेज मांगकर वेरीफाई किया जायेगा.
सब डाक्यूमेंट्स सही होने पर आपको लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरने को दिया जायेगा.
फॉर्म को अच्छी तरह से भर दें और उस फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट लगाकर बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें.
इस तरह से कुछ दिन प्रोसेस होने के बाद आपका एजुकेशन लोन मिल जायेगा.