इस पोस्ट में हम जानेगे की Bank of Baroda Deposit Slip Kaise Bhare यदि आपको पैसे जमा करने के फॉर्म को भरने में कोई कठिनाई हो रही है तो आप इस पोस्ट में बताये गए आसान तरीके को सीखकर बैंक ऑफ़ बरोड़ा डिपाजिट स्लिप को भर सकते हैं.
आपको बता दें की डिपाजिट स्लिप दो भागों में विभाजित होते हैं एक बैंक अपने पास रखता है और दूसरा भाग आपको वापस कर देता है जिसको आप जमा की गयी राशि के सबुत के तौर अपने पास रख लेते हैं.
BOB Deposit Slip Kaise Bhare | बैंक ऑफ़ बरोड़ा डिपाजिट स्लिप कैसे भरे
आइये जानते हैं की कैसे आप बैंक ऑफ़ बरोड़ा डिपाजिट स्लिप को भरेंगे.
Step 1: Deposuted in Branch – यहाँ पर आप जिस बैंक ऑफ़ बरोड़ा के ब्रांच से डिपाजिट कर रहे हैं उस ब्रांच का नाम लिखें.
Step 2: My account is with – यहाँ पर आपका जिस ब्रांच में बैंक अकाउंट है उस ब्रांच का नाम लिखें.
Step 3: यहाँ पर तारीख लिखें.
Step 4: यहाँ पर खाता धारक का पूरा नाम लिखें जैसा बैंक अकाउंट में लिखा.
Step 5: इस स्थान पर बैंक अकाउंट नंबर डालें.
Step 6: इस खाली स्थान पर अपना बैंक खाता की प्रकार का है वो लिखें जैसे Saving Account या Current Account लिखें.
Step 7: यहाँ पर आप जिस प्रकार के नोट जमा कर रहे वो डालें जैसे पांच सौ के 10 हैं तो 500 x 10 लिखें.
Step 8: इस जगह पर आपने कितना जमा करना है वो amount अंक में लिखें.
Step 9: अपने अमाउंट को टोटल करके लिखें.
Step 10: इस खाली जगह पर शब्दों में अपने जीतनी राशि जमा करनी है वो लिखें .
Step 11: यहाँ पर यदि आप 50 हजार से ज्यादा पैसे जमा कर रहे हैं तो अपना PAN कार्ड नंबर लिखना होगा.
Step 12: अपना मोबाइल नंबर लिखें.
Step 13: यहाँ पर जो पैसे डिपाजिट करने बैंक पर गया है वो अपना सिग्नेचर करें.
BOB Customer Copy Deposit Slip Kaise Bhare
Step 1: यहाँ पर तारीख लिखें.
Step 2: Deposuted in Branch – यहाँ पर आप जिस बैंक ऑफ़ बरोड़ा के ब्रांच से डिपाजिट कर रहे हैं उस ब्रांच का नाम लिखें.
Step 3: My account is with – यहाँ पर आपका जिस ब्रांच में बैंक अकाउंट है उस ब्रांच का नाम लिखें.
Step 4: यहाँ पर खाता धारक का पूरा नाम लिखें जैसा बैंक अकाउंट में लिखा.
Step 5: इस स्थान पर बैंक अकाउंट नंबर डालें.
Step 6: इस जगह पर आपने कितना जमा करना है वो amount अंक में लिखें.
Step 7: अपने अमाउंट को टोटल करके लिखें.
Step 8: इस खाली जगह पर शब्दों में अपने जीतनी राशि जमा करनी है वो लिखें.