Bank of Baroda Credit Card Registration Kaise Kare: यदि आपने बैंक ऑफ़ बरोदा का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपको क्रेडिट कार्ड मिल गया है. इसके बाद आपको इस कार्ड को रजिस्टर करना होगा.
इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda Credit Card Registration Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आप एक बार कार्ड के लिए रजिस्टर कर लेते हैं तो आप अपने BOB Cedit Card को खुद से मैनेज कर पाएंगे.
BOB Credit Card Registration के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
BoB Credit card आपके पास होना चाहिए.
Credit card का नंबर और एक्सपायरी डेट नोट कर लें.
DOB यानि आपकी जन्म तिथि.
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
BoB Credit Card Registration Kaise Kare
यहाँ पर हम आपकी सुविधा के लिए बहुत ही सरल भाषा में बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे इसके बारे विस्तार से बताया है. नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े ताकि आप खुद ही कार्ड के लिए रजिस्टर कर पायें.
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में बैंक ऑफ़ बरोदा की ऑफिसियल वेबसाइट BoB Financial को खोलें करे – https://www.bobfinancial.com/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आप SIGN UP के बटन पे क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा, इस पेज पे एक फॉर्म दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में सबसे पहले आप अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर सही सही दर्ज करे.
- इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में आप अपने कार्ड का Expiry Date सही सही डालें.
- अब आपको Date of Birth का खाली बॉक्स दिखाई देगा उसपर अपना जन्म तिथि डालें.
- अब आपके सामने दिखाया गया CPATCHA कोड को नीचे खाली बॉक्स में जैसा है ठीक वैसा ही टाइप कर दें.
- “I accept the Terms & Conditions” लिखे हुए यह लाइन के सामने टिक करे.
- ऊपर के सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद आप नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पे SMS द्वारा एक OTP बैंक के द्वारा भेजा जायेगा .
- उस OTP को आप स्क्रीन पर दिए गए खाली बॉक्स में टाइप कर दें और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपको अपना UserID और Password बनाने के लिए कहा जायेगा.
- अपने पसंद का UserID जिसे अक्षर और अंक से बना ले. (ध्यान रहे इसमें कोई special character न डालें)
- आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड को भी दो बार सही सही टाइप कर दें.
- इसी स्क्रीन पे आपको Personal Message को भी दर्ज करना है. यह message आपको लॉग इन करते समय हर बार confirm करना है. पर्सनल मेसेज आपको फ्रॉड साईट से बचाता है और आपके लॉग इन और पासवर्ड को सेफ रखने में कम आता है. अगर आपको लॉग इन करने समय आपने लिखा हुआ पर्सनल message नहीं दिख रहा है तो साईट में लॉग इन ना करे और तुरंत बैंक से कांटेक्ट करे.
- ऊपर के सारे डिटेल्स भरने के बाद आप SUBMIT बटन पर क्लिक कर दें. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका BOB क्रेडिट कार्ड रजिस्टर हो जायेगा.
इसके बाद आप अपने UserID और Password से website में आसानी से लॉग इन कर सकते है. कार्ड रजिस्टर होने के बाद आप इसका PIN बना सकते है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्विस का लाभ ले सकते है.
How to Open a BC Account for ICICI Bank
Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare
UBI Bank Statement PDF Download, Password