क्या आप Bank of Baroda Account Number Digits के बारे में जानकारी चाहते हैं. इस पोस्ट में हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा खाता नंबर की पूरी जानकारी देंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा गुजरात राज्य के एक शहर बड़ौदा में इसकी पहली नीव रखी गयी थी. शुरूआती दौर में इसको छोटे बैंक के रूप में शुरू किया गया था मगर आज पुरे भारत में पोपुलर बैंकों में से एक इसका भी नाम आता है.
बैंक अपने ग्राहकों की हर संभव सुविधा के लिए हर तरह बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरा फोकास करता है. आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया में ये बैंक हर सर्विस को डिजिटल करने में दुसरे बैंकों के साथ कदम से कदम मिलकर चल रहा है. ताकि बैंक के सभी उपभोगता डिजिटल सर्विस का लाभ उठा सकें.
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को संपूर्ण बैंकिंग स्पेक्ट्रम में बैंकिंग और वित्तीय प्रॉडक्ट की बेहतर सर्विस प्रदान करता है. बैंक ने नए जमाने के इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम की शुरुआत करके अपने ग्राहकों की सुविधा के साथ-साथ दुसरे बैंक से भी बराबरी कर रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने आप को बेहतर करते हुए पारंपरिक शॉर्ट अकाउंट नंबर फॉर्मेट को नए 14 अंकों वाले बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट नंबर फॉर्मेट में बदला है.
आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक अकाउंट नंबर को स्टैण्डर्ड करके बैंकिंग ट्रांजेक्शन को आसान और बैंकों में अकाउंट नंबर में समानता की योजना में काम कर रहा है. इस सिस्टम के लागु होने से पहले बैंक अकाउंट नंबरों का कोई बेसिक ढांचा नहीं बनाया गया था. प्रत्येक बैंक के अपने अलग अकाउंट नंबर में कोड और स्ट्रक्चर होने की वजह से पैसों की ट्रांजेक्शन में काफी वक्त लग जाता है.
इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए और मानकीकरण और समानता लाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक निश्चित फॉर्मेट में अकाउंट नंबर को कोडेड करने का प्रस्ताव दिया है. इसी प्रस्ताव को मानते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को नए फॉर्मेट में अकाउंट नंबर जारी कर रहा है.
Bank of Baroda Account Number का नया फोर्मेट कैसा है
नीचे बैंक ऑफ बड़ौदा में जारी किये जाने वाले नए अकाउंट नंबर का फॉर्मेट का पूरा प्रारूप दिया गया है:
बैंक ऑफ बड़ौदा का नया अकाउंट नंबर 14-डिजिट का है.
अकाउंट नंबर में 14-डिजिट के पहले चार अंक शाखा कोड का दर्शाते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की हर शाखा को एक शाखा कोड दिया जाता है. अकाउंट नंबर की शुरूआत में यही कोड नंबर होता है ताकि यह जानना आसान हो कि अकाउंट नंबर बैंक खाता बड़ौदा की किस शाखा का है.
अकाउंट नंबर अगले 2-अंक प्रॉडक्ट कोड होते हैं. सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन अकाउंट आदि जैसे प्रॉडक्ट के साथ एक कोड नंबर जुड़ा होता है, इस कोड से ये समझने में आसानी होती है कि ग्राहक किस तरह का अकाउंट उसके पास है.
खाता नंबर में अंत के 8 अंक ग्राहक का असली अकाउंट नंबर यानि खाता संख्या होता है.
Bank of Baroda Account Number फोर्मेट का उदाहरण
मान लें यदि किसी ग्राहक का अकाउंट नंबर 13348655654324 है तो ‘1334’ शाखा कोड है, ’86’ प्रॉडक्ट कोड है और आखिरी 8 अंक ‘55654324’ अकाउंट नंबर है. इसलिए जब किसी ग्राहक को अकाउंट नंबर का उल्लेख करना होता है, तो ग्राहक के लिए पूरे 14 डिजिट का अकाउंट नंबर का उल्लेख करना आवश्यक होता है. ताकि जिस काम के लिए नए अकाउंट नंबर को जारी किया गया है वो प्रोसेस आसानी से किया जा सके.
Bank of Baroda Account Number के नए फोर्मेट फायदा
जैसा की ऊपर हमने आपको बताया बैंक अकाउंट नंबर बैंक और ग्राहक के साथ एक दुसरे से जुड़ा हुआ है. आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सिस्टम हर दिन बड़ी पैमाने पर ट्रांजेक्शन किया जाता है, इसलिए गलत ट्रांजेक्शन न हो साथ ही सही और सफल ट्रांजेक्शन हो सके इसके लिए 14 डिजिट अकाउंट नंबर को जारी किया गया है.
इस नए फोर्मेट के खाता संख्या से एक बड़ी समस्या का हल हो जाता है इस फोर्मेट के इस्तेमाल करने से गलत ट्रांजेक्शन के जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता है.