Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare: बैंक ऑफ बड़ौदा में आप अकाउंट हैं और आप उस अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं इसके लिए आपके पास दो आसान तरीके मौजूद हैं. आप इन दोनों तरीकों में से किसी तरीके से BOB Account मे अपना Mobile Number Register करवा के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर बैंक शाखा के माध्यम से रजिस्टर करें. Bank Of Baroda Mobile Number Register Through Bank Branch
एटीएम के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. Bank Of Baroda Mobile Number Register Through ATM
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर बैंक शाखा के माध्यम से रजिस्टर करें Bank Of Baroda Mobile Number Register Through Bank Branch

यदि आप अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट में लिंक करवाना चाहते हैं तो पहला तरीका बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर मोबाईल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का सबसे कारगर और आसान तरीका है.

Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kiase Kare

बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना फोन नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बाडौदा की ब्रांच से मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है. फॉर्म लेने के बाद आपको फॉर्म को नीचे बताये गए तरीके से पूरी तरह भर लें.

  • Account Number – सबसे पहले आपको इस फॉर्म में आपकी बैंक पासबुक में से देखकर अकाउंट नंबर लिख दें.
  • Pan Card – पैन कार्ड के आगे अपने पैन कार्ड मे देखकर पैन नंबर लिखे
  • Branch Name – अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे। जिस शहर मे आपकी बैंक ऑफ बडौदा की बैंक ब्रांच है
  • Customer Name – आपका बैंक पासबुक मे जो नाम लिखा है ठीक वीसा ही अपना नाम लिख दें.
  • Last Name – अपना लास्ट का Name और First Name लिखे
  • Mobile Number – आप जिस मोबाइल नंबर को बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है उस मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Date Of Birth – अपनी सही जन्म दिनांक लिखे
  • Address – अपना पता भरे, एरिया, सिटी का नाम, Zip Code, स्टेट का नाम, Country का नाम भरे
  • Customer Signature – बैंक खाते मे लेनदेन करते समय आप जो हस्ताक्षर करते है, वो Signature ( हस्ताक्षर ) करे.
  • Date – जिस दिन आप इस फॉर्म भर कर जमा कर रहे हैं उस दिन की तिथि लिखें.

इस फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें. 1 से 2 दिन के बाद आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा. इसके बाद आप BOB Balance Check Number के द्वारा आपने मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं.

एटीएम के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्टर करें Bank Of Baroda Mobile Number Register Through ATM

  • एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम पर जाना है.
  • अब आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को डालना है.
  • अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है.
  • अब आपके सामने एटीएम मशीन मे bob M-connect ( Mobile Banking ) लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको Registration पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने Please Enter Your Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको अपने मोबाईल नंबर डाल देना है, इसके बाद Correct पर क्लिक करके एक बार वापिस उसी मोबाईल नंबर को डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने Current Account और Saving Account के दो Option दिखाई देगा। आपका जो भी अकाउंट है उसे Select कर लेना है
  • इस तरह से आप आसानी से बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से आसानी से मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर सकते है.

इस तरह से आप इन दोनों तरीकों से अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर कर सकते हैं आपको जो भी तरीका ठीक लगता है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


Bank of Baroda form Download
Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
Bank Account Mobile Number Register Application
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
SBI Signature Verification Form
Syndicate Bank New IFSC Code Kaise Khoje

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.