Bank Merger List in India भारतीय बैंक विलय की सूची

यदि आप भारत में बैंकों के विलय की सूची खोज रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Bank Merger List in India 2021 यानि भारत के सभी मर्ज हुए बैंकों की लिस्ट देंगे.

Bank Merger List

इस लिस्ट में आपको 2017 से लेकर 2021 जितने भी राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय हुआ है उसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

जैसा की आपको पता होगा की भारत में सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक भारतीय अर्थवयवस्था की रीढ़ हैं. भारतीय बैंकिंग उद्योग के उदारीकरण से पहले, भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था.

बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का उद्देश्य बस इतना था की गरीब वर्ग के लोगों का विकास अच्छी तरह से हो सके. आपको बता दें की भारत के सभी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन आते हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय 2017, 2018, 2019, 2020 में हुआ. हम इस विलय के बारे में विस्तार से जानेंगे. शुरूआती दौर से भारत में बैंकों के विलय की सूची नीचे दी गई है.

देश के बैंकिंग स्थान के पुनर्गठन और पुनर्परिभाषित करने के लिए, 2021 में, भारत सरकार ने 10 सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) बैंकों को 4 बैंकों में विलय कर दिया.

Bank Merger List in India, 2017-2021

ये बैंकों का विलय उन संस्थाओं के बीच एक समझौता है जहां वे अपनी संपत्ति और देनदारियों को समेटते करते हैं और एक इकाई बन जाते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का विलय वह जगह है जहाँ PSB का ‘एंकर’ बैंकों में विलय हो जाता है. भारत में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं.

Anchor BankAmalgamated bankAcquisition Date and Year
State Bank of IndiaState Bank of Bikaner & Jaipur31 March 2017
State Bank of IndiaState Bank of Hyderabad31 March 2017
State Bank of IndiaState Bank of Mysore31 March 2017
State Bank of IndiaState Bank of Patiala31 March 2017
State Bank of IndiaState Bank of Travancore31 March 2017
State Bank of IndiaBharatiya Mahila Bank31 March 2017
Bank of BarodaDena Bank1 April 2019
Bank of BarodaVijaya Bank1 April 2019
Indian BankAllahabad Bank1 April 2020
Union Bank of IndiaAndhra Bank1 April 2020
Union Bank of IndiaCorporation Bank1 April 2020
Canara BankSyndicate Bank1 April 2020
Punjab National BankOriental Bank of Commerce1 April 2021
Punjab National BankUnited Bank of India1 April 2021

इस विलय के बाद, देश में कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप सात बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और पांच छोटे बैंक बनेंगे। 2017 में 27 PSB थे। विलय के बाद 2019 में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची नीचे दी गई है.

List of Nationalized Banks in India

List of Nationalized Banks in IndiaFoundation Day
State Bank of India 1 July 1955
Bank of Baroda20 July 1908
Punjab National Bank12 April 1895
Canara Bank19 July 1969
Union Bank of India11 November 1919
Indian Bank19 July 1969
Indian Overseas Bank10 February 1937
UCO Bank6 January 1943
Bank of Maharashtra16 September 1935
Punjab and Sind Bank24 June 1908
Central Bank of India21 December 1911
Bank of India7 September 1906

Government Banks List in India
List of Foreign Banks in India
PNB Balance Check Number
SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
NEFT Transfer Time
Canara Bank RTGS Form PDF Download
HDFC Statement Password
How to change Address in SBI Account
Paynearby Micro ATM Commission Chart
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.