Bank Holidays September 2022

Bank Holidays September 2022: सितंबर 2022 में पर्व और त्योहारों की बात करें तो इस महीने में भरा हुआ है. अतिरिक्त बैंक अवकाश के कारण देश भर में कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकइस महीने बंद रहेंगे.

Bank Holidays September

आपकी सुविधा के लिए हमें इस पोस्ट में Bank Holidays September 2022 की पूरी लिस्ट दे रहे हैं. ताकि आप अपने बैंकों के कार्य अच्छे से निपटा सकें.

आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के तहत दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर सितंबर 2022 में बैंक कुल मिलकर 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे. विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह से क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा बैंकों की छुट्टियाँ दी जाती हैं.

सितंबर के महीने में पहली छुट्टी 1 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुरू होती है और 7 सितंबर को ओणम और 9 सितंबर को इंद्रजात्रा जैसी अन्य छुट्टियां कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर ये अवकाश लागू होती हैं.

Bank Holidays September 2022 | Bank Holiday List

Bank holiday in September 2022


September 12nd day of Ganesh Chaturthi (Panaji)
September 4First Sunday
September 6Karma Puja (Ranchi)
September 7First Onam (Kochi, Thiruvananthapuram)
September 8Thiruvonam (Kochi, Thiruvananthapuram)
September 9Indrajatra (Gangtok)
September 10Second Saturday and Sree Narayana Guru Samadhi Day (Kochi, Thiruvananthapuram)
September 11Second Sunday
September 18Third Sunday
September 21Sree Narayana Guru Samadhi Day (Kerala)
September 24Fourth Saturday
September 25Fourth Sunday
September 26Navtatri Sthapna/Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi (Jaipur, Imphal)

बैंक से संबंधित कार्यों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि छुट्टियां लगातार नहीं होती हैं साथ ही एटीएम, नकद जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएँ चलती रहेंगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें की ये बैंक की छुट्टियां हर राज्य के लिए भिन्न हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तय की जाती हैं.

जैसा की आपको पता ही है की रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत, आरबीआई ने 1, 6, 7, 8, 9, 10, 21 और 26 सितंबर को अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा, महीने में चार रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार हैं.

Bank Holidays in India
SBI Bank Mitra in Hindi
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.