ये बात बहुत से लोगों को पता ही नहीं है एटीएम कार्ड आपके पास है न क्या आप सिर्फ पैसे निकलने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हो आज से एक बात और है जो आपको अपने बैंक के एटीएम कार्ड के बारे पता होंगी चाहिए.
जिस व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड है उस व्यक्ति के नाम पर 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का Insurance होता है. यदि कारण से उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का insurance का पैसा मिलेगा.
किस डेबिट कार्ड पर कितना Insurance मिलेगा
- Classic कार्ड पर आपको 1 लाख का insurance मिलता है.
- Platinum कार्ड पर 2 लाख का insurance मिलेगा.
- MasterCard पर 2 लाख का insurance मिलेगा.
- Platinum Master कार्ड पर 5 लाख का insurance मिलता है.
- RuPay कार्ड पर 1.5 से 2 लाख तक का insurance मिलेगा.
- Visa डेबिट कार्ड पर 2 लाख तक का insurance मिलता है.
जिस व्यक्ति के नाम पर ये डेबिट कार्ड जारी किया हुआ है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो insurance का पैसा नॉमिनी को मिलता है.
Bank ATM Card Insurance क्लेम कैसे करें?
यदि आप एटीएम कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करना चाहते हैं तो इसके लिए कार्डधारक के नॉमिनी संबंधित बैंक शाखा में एक एप्लीकेशन देना पड़ेगा.
आवेदन के साथ आपको एफआईआर की कॉपी, इलाज के प्रमाणपत्र इत्यादि डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
आवेदन जमा करने के कुछ दिन बाद बीमा का क्लेम खाते में आ जाता है.
इसके अलावे यदि कार्ड धारक की मृत्यु की स्थिति में उनके नॉमिनी को डेथ सर्टिफिकेट, एफआईआर कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करनी होती है.
सारे डाक्यूमेंट्स को बैंक कर्मी जांच करने के बाद इस पूरे प्रोसेस के बाद बीमा का पैसा नॉमिनी के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.