क्या आप अपने बैंक अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते हैं आपको इसके लिए बैंक को आवेदन लिखना पढ़ रहा है और समझ नहीं आ रहा है की आवेदन कैसे लिखा जाये.
आप बिलकुल चिंता न करें हम इस पोस्ट में आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे लिखें इसका पूरा फोर्मेट बताएँगे.
यदि आप अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते के साथ जोड़ना चाहते हैं तो इसका फॉर्म भर कर बैंक में जमा करना होता है साथ ही कई बैंक में आपको एक लिखित एप्लीकेशन भी देना पड़ता है.
बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है आप हमारे द्वारा बताये गए आवेदन फोर्मेट में अपना एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं और यहाँ हमने आपको bank application format in hindi और bank application format in English दोनों तरीके का एप्लीकेशन फोर्मेट बताया गया है.
आप इन दोनों हिंदी या इंग्लिश फोर्मेट में बने आवेदन को तैयार करके बैंक में जमा कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन हिंदी में – Formet 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (अपने बैंक का नाम )
मैन रोड सूरजपुर शाखा (बैंक का पता )
विषय:- मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं ----आपका नाम----- आपके बैंक का एक खाता धारी हूँ. मैं अपने खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाना चाहता हूँ. ताकि मैं अपने खाते की जानकारी घर बैठे पा सकूँ और अपने खाते से सम्बंधित सभी लेन-देन के विषय में जान सकूँ.
अतः आप मेरे खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण करने की महान कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा.
दिनांक - आपका विश्वासी
नाम -
खाता नंबर -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन हिंदी में – Formet 2
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम )
(शाखा, बैंक का पता )
विषय:- बैंक खाता के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के संबंध में.
महोदय,
मैं आपके बैंक ऑफ इण्डिया रांची शाखा (यहाँ अपने बैंक का नाम और शाखा लिखें ) का एक ग्राहक हूँ. मेरा खाता संख्या XXXXXXXXXX (यहाँ पर अपना अकाउंट नंबर लिखें) और मेरा मोबाइल नंबर XXXXXXXXXX (यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखें) है. यह एक --- (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) --- है लेकिन खाते के साथ मोबाइल नंबर न जुड़े होने के कारण मुझे अपने खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पा रही है.
अतः महोदय आपसे निवेदन है की मेरे खाते के साथ मेरे मोबाइल नंबर को जोड़ा जाय. इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
दिनांक -
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन हिंदी में – Formet 3
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम )
(बैंक शाखा और पता )
विषय:- मोबाइल नंबर पंजीकरण हेतु (अपना मोबाइल नंबर लिखें) पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (आपका पूरा नाम लिखें) आपके बैंक का एक पुराना खाताधारी हूँ. खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहता हूँ. अतः आपसे निवेदन है की मेरा मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक करने की कृपा करें इसके लिए आपका सदा आभारी बना रहूँगा. धन्यवाद!
दिनांक - आपका विश्वासी
नाम -
अकाउंट नंबर -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -
Bank Account Mobile Number Register Application in English – Format 1
To,
The Bank Manager
State Bank of India (Your bank name)
Dipatoli, Ranchi (Bank Address)
Subject:- For the registration of Mobile Number.
Sir,
I ---- Your Name --- is a patron customer of your reputed bank. as my number is not registered along with my bank account. I can not get the regular updates from the bank.
Hence I request you to kindly update the following number along with my account number given.
Mobile number - XXXXXXXXXX
Account Number - XXXXXXXXXXX
Thank you!
Signature Yours Faithfully
Name -
Bank Account Mobile Number Register Application in English – Format 2
To,
The Bank Manager
Name of Bank
Branch Name and Address
Subject:- Application for mobile number registration in bank account
Respected Sir,
I am ---- Your Name --- I have saving bank account number ----Your Account Number---- in your branch ---Branch Name .... I can not get regular updates form the bank. So I request you to update my bank account. My new mobile number is ---- Your Mobile number --- which I want to register with my bank account.
I request you to update registered mobile number in my bank account. I will always grateful for this.
Yours Faithfully
Signature
Name:-
Account Number:-
New Mobile Number:-