Bank Account Close Application in Hindi and English

Bank Account Close Application in Hindi and English: यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं, इसके लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देना होता है ये एप्लीकेशन लैटर कैसे लिखना है इसके बारे में आज के पोस्ट में हम पूरी जानकारी देंगे.

Bank Account Close Application in Hindi and English

Bank account close application in hindi and english दोनों भाषाओं में हम आपको बारी-बारी से बताएँगे. तो चलिए न देर करते हुए देखते हैं की बैंक खाता को बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखा जाता है.

Bank account close application in English

Application to close bank account Formet 1

To,
   The Branch Manager 
   Bank Name 
   Branch Name 

   Date: 

   Subject: Application for closing saving account 

  Sir/Madam,
         
           I have opened a saving bank account here 10 years ago. My account number is..... I am unable to maintain this account due to same personal circumstances. 
             Therefore, I request you to please close this bank account as soon as possible and transfer the account balance to another account whose details are mentioned below. It would be highly appreciable if you do the needful to initiate the process as soon as possible. 

Bank name: 
Account Number: 
IFSC Code: 

                                           Yours Faithfully
                                           Your Name: 
                                           Your Signature 

Application to close bank account Formet 2

To, 
   The Manager
   ....Bank 
   ....Branch 
   City 

Subject: Closure of Savings Bank Account No......

Sir/Madam,
 
         I hold an account, no..... with your branch. Since I am in no mood to continue this account, kindly close the account and credit the amount to me by cash/dd. Thanking you. 
                     
                                             Yours Faithfully 
                                             Your Name....
                                             A/c No.....
                                             Date: 
                                             Your Signature 

Application to close bank account Formet 3

To, 
  The Manager
  Bank Name...
  Branch name/Address  

Subject: Closing of Bank A/C......

Respected Sir/Madam,
   
                   With due respect i Beg to say that I hold a saving account in your branch and I want to close this account due to some personal reason with immediate effect. 
       
Details of Account are as under:- 

Account holder Name: 
Account No: 
Cuttent Balance: 

              Kindly close may abocementioned account and hand over the balance amount in cash. I will be thankful to you. 


                                                   Yours Faithfully 
                                                   Your Name ..... 
                                                   A/c No.....
                                                   Date: 
                                                   Your Signature 

Bank account close application in Hindi

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र: पहला फोर्मेट

सेवा में, 
        श्रीमान शाखा प्रबंधक 
        ब्रांच का नाम ....
        पता.....

विषय: बैंक खाता बंद कराने हेतु पत्र. 

महोदय,
   
       सविनय निवेदन है की मैं (आपका नाम ....) आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मेरा खाता नंबर ..... है. और मेरा एटीएम नंबर...... है. किसी आवश्यक कारणों से मैं अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहता हूँ. 
                             अतः आप से निवेदन है की मेरा बैंक खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए  आपका सदा आभारी रहूंगा. धन्यवाद! 

                                                  आपका विश्वासी 
                                                   नाम: 
                                                   खाता नंबर
                                                   एटीएम नंबर: 
                                                   मोबाइल नंबर: 
                                                   दिनांक: 
                                                   हस्ताक्षर 

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र: दूसरा फोर्मेट

सेवा में, 
        शाखा प्रबंधक महोदय 
        ब्रांच का नाम ....
        पता....

विषय: बैंक खाता बंद कराने के सम्बन्ध में 

महोदय,

       सविनय निवेदन है की मैं (आपका नाम ....) खाता नंबर ....., आपके बैंक का खाताधारी हूँ. निजी कारणवश मैं अपने बैंक खाते को चालू रखने में असमर्थ हूँ. 
     अतः महोदय से अनुरोध है की मेरा बैंक खाता बंद करते हुए बाकी का कुलराशि मुझे भुगतान करने की कृपा करें. इस काम के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.  

                                                  आपका विश्वासभाजन 
                                                   नाम: 
                                                   खाता संख्या: 
                                                   एटीएम नंबर: 
                                                   मोबाइल नंबर: 
                                                   दिनांक: 
                                                   हस्ताक्षर 

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र: तीसरा फोर्मेट

सेवा में, 
        शाखा प्रबंधक महोदय 
        ब्रांच का नाम ....
        पता.....

विषय: खाता बंद करवाने हेतु आवेदन. 

महोदय,

         सविनय निवेदन है की मैं (आपका नाम ....) आपके बैंक का खाताधारी हूँ. जिसका खाता संख्या ..... है तथा एटीएम संख्या ..... है. मैं जिसे अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से आगे चालू नहीं रख सकता हूँ. 

             अतः महोदय से नम्र निवेदन है की मेरा खाता को बंद कर दिया जाये तथा बकाया राशि मुझे दे दिया जाय. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. 

                                                   आपका विश्वासी 
                                                   नाम: 
                                                   खाता संख्या: 
                                                   एटीएम नंबर: 
                                                   मोबाइल नंबर: 
                                                   दिनांक: 
                                                   हस्ताक्षर 

इस तरह से आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को बंद करवा सकते हैं ध्यान रहे जिस भी बैंक में आपका खाता है इस एप्लीकेशन को जमा करते समय अपने खाते से जुड़े सारे कागजात साथ लेकर जाएँ जैसे पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक इत्यादि साथ में अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी ले जाएँ और अपने लिखे हुए आवेदन के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा करें.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.