Bandhan Bank Balance Enquiry Number

Bandhan Bank Balance Enquiry Number: क्या आपका बंधन बैंक में अपना अकाउंट है और आप इस बैंक का मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट में दिए गए नंबर के द्वारा घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से बंधन बैंक बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट इत्यादि सर्विस का फयदा ले सकते हैं.

Bandhan Bank Balance Enquiry Number

लेकिन आप इस सर्विस का फयदा तभी ले सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर अपने बंधन बैंक अकाउंट से लिंक होगा. यदि आपने अभी तक अपने मोबाइल को बंधन बैंक में रजिस्टर नहीं किया है तो आप पहले करवा लें उसके बाद ही ये सेवा काम करेगी.

यदि आपने पहले से ही अपने मोबाइल फ़ोन को बंधन बैंक अकाउंट में रजिस्टर करवाया है तो नीचे दिए तरीकों से आप अपने बंधन बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Bandhan Bank Balance Enquiry Number | Bandhan Bank Missed Call Number

बंधन बैंक अकाउंट बैलेंस जानकारी के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008666 पर मिस्ड कॉल दें. 1-2 बजने पर कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको एक एसएमएस मिलेगा जो आपके अकाउंट का बैलेंस बता देगा.

Bandhan Bank Mini Statement Number बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

अपने बंधन बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223008777 पर मिस्ड कॉल दें.

आपको अपने खाते के अंतिम 5 लेनदेन का विवरण प्राप्त हो जायेगा.

यदि आपके पास एक से अधिक खाता संख्या है, तो आपको पहले प्राथमिक खाते के रूप में एक खाता चुनना होगा, ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए एसएमएस को भेज कर अपने खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं:

SETPRIME to 9223011000

Bandhan Bank SMS Service बंधन बैंक एसएमएस सेवा

अपना मोबाइल नंबर बंधन बैंक में रजिस्टर करने के लिए

REG REG 3053XXXXXX6017

मोबाइल नंबर बंधन बैंक से पंजीकरण रद्द करने के लिए

DEREG DEREG 3053XXXXXX6017

बंधन बैंक खाता बैलेंस पूछताछ

BAL BAL 3053XXXXXX6017

बंधन बैंक खाता मिनी स्टेटमेंट के लिए

MINI MINI 3053XXXXXX6017

बंधन बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट के लिए

CHQBOOK CHQBOOK 3053XXXXXX6017

बंधन बैंक चेक बुक बंद करने के लिए

CHQSTOP 3053XXXXXX6017 Cheque number 9223011000

बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर

बंधन बैंक कस्टमर केयर से जुड़ने के लिए आप 18002588181 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं.

सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

Bandhan Bank Mini Statement Kaise Prapt Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.