यदि आप Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card को किसी भी कारण से बंद करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
कार्ड को ब्लॉक करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कार्ड आपका कहीं खो गया है या अब इस कार्ड की जरुरत नहीं है या कार्ड में कोई फ्रोड लेन-देन हुआ है ऐसे कई कारण हो सकते हैं.
आपको बता दें की यदि आप Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card को ब्लॉक करना चाहते हैं तो घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं.
Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health Card Block Kaise Kare
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Bajaj Finserv एप को डाउनलोड कर लें.
उसके बाद आप इस एप में लॉग इन हो जाएँ.
अब आपके सामने एप का होम पेज खुल जायेगा वहां ऊपर में EMI Network कार्ड के आइकॉन पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे Block Card का आइकॉन दिखाई देगा ऊपर क्लिक करें.
अब आपको सारे कारण सेलेक्ट कर लें जिसके लिए आप कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं.
- Do not want EMI card now
- Lost EMI Card
- I have multiple EMI Cards of BFL
- Fraud attempt on the card
ऊपर दिए गए किसी भी एक कारण को चुने और नीचे Block Card के बटन को क्लिक करें.
उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल में एक OTP आएगा उसको आप Enter OTP
के बॉक्स में डाल दें उसको कन्फर्म करें.
अब आपका कार्ड इस प्रोसेस के बाद ब्लॉक कर दिया जायेगा. देखा आपने कितना आसान है Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card को ऑनलाइन बंद करना.
Bajaj Finance Loan Details Check
CoinsWitch Kuber Account Kaise Banaye
Confirmtkt App Download and Features
Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare
Zero Balance Savings Bank Account
How to Close Axis Bank Account
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi