Bajaj Finserv EMI Network Card Kaise Banaye

इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Card क्या है साथ ही Bajaj Finserv EMI Network Card Kaise Banaye इसके बारे में विस्तार से बताएँगे.

Bajaj Finserv EMI Network Card Kaise Banaye

आज के समय में बहुत से लोग कोई भी सामान EMI में खरीदते हैं यानि कंपनी आपको सामान का कीमत किस्तों में भुगतान करने की सिविधा देते हैं.

लेकिन किसी सामान का मूल्य किस्तों में देकर हमें उस सामान का दाम के अलावे ब्याज की चुकाना पड़ता है. जो की उस वस्तु का वास्तविक मूल्य से आधिक जेब से देना पड़ता है.

किसी वस्तु के लिए आपको अधिक मूल्य चुकाना गवारा नहीं लगता होगा. इस लिए Bajaj Finserv EMI Network Card जारी किया गया है. इस कार्ड के द्वारा आप कोई भी सामान बिना ब्याज दिए हुए खरीद सकते हैं.

आगे हम इस Bajaj Finserv EMI Card की पूरी विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट पर बने रहें.

EMI Network Card

इस कार्ट को पहले बजाज Bajaj Finserv EMI Card के नाम से जाना जाता था. इस क्रेडिट की ख़ास बात ये है की ये एक अनूठी लाइन है जो 4 लाख रुपये तक की pre-approved राशि इसके साथ ग्राहक को दिया जाता है.

प्री एप्रूव्ड क्रेडिट की लाइन का इस्तेमाल आप विभिन्न प्रकार के in-store साथ ही online shopping में कर सकते हैं. सामान खरीदने की बात करें तो आप इसे घरेलू उपकरणों से लेकर किराने के सामान, इलेक्ट्रोनिक सामान इत्यादि अपने जरुरत की कोई चीज आसानी से खरीद सकते हैं.

साथ ही आप इस कार्ड के द्वारा partner stores में खरीदारी पर बिना ब्याज यानि no-interest EMI भी पाने के हकदार हो जाते हैं.

पोस्ट में आगे आप Bajaj card kaise banaye, इसकी विशेषताओं, ब्याज दर, इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं. तो न देर करते हुए आगे बड़ते हैं.

Bajaj Finserv EMI Network Card की मुख्य विशेषताएं | ईएमआई नेटवर्क कार्ड की विशेषताएं

यहाँ पर आप आपकी सुविधा के लिए Bajaj Finserv Insta EMI Card की मुख्य विशेषताओं को बता रहे हैं ताकि आप इस कार्ड को सेलेक्ट करने में कोई परेशानी न हो.

Easy online shopping आसान ऑनलाइन खरीदारी

घर बैठे नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं.
होम डिलीवरी, ज़ीरो डाउन पेमेंट, घर बैठे डेमो जैसे अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ईएमआई स्टोर पर लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और अन्य चीज़ें खरीदने के लिए, ईएमआई नेटवर्क कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
आप ई-कॉमर्स वेबसाइट, जैसे- Amazon, Flipkart, MakeMyTrip से भी खरीदारी कर सकते हैं.

Pre-approved limit of up to Rs. 4 lakh 4 लाख तक की प्री-अप्रूव्ड लिमिट

बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड के साथ, आपको 4 लाख रुपये तक की कार्ड लिमिट का लाभ उठा सकते हैं.

Online application with Bajaj Finserv Insta EMI Card

आप 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ 3 आसान स्टेप्स में इंस्टा EMI कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. साथ आपका कार्ड प्राप्त करने के तुरंत बाद ही ऐक्टिवेट हो जाएगा.

Flexible tenors सुविधाजनक अवधि

इस कार्ड की ख़ास बात ये है की आप 3 से 24 महीने की सुविधाजनक अवधि में आसानी से प्रॉडक्ट के लिए पुनर्भुगतान कर सकते हैं.

Easy offline shopping आसान ऑफलाइन शॉपिंग

Bajaj Finserv पार्टनर स्टोर, जैसे कि Vijay Sales, Croma, Reliance Digital आदि से अपने पसंदीदा गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी करने के लिए, इंस्टा EMI कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
आप लाइफस्टाइल पार्टनर से EMI पर फर्नीचर, जिम उपकरण, प्रोफेशनल कोर्स व और भी कई तरह की खरीदारी कर सकते हैं.

Minimal Documentation न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन

EMI नेटवर्क कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको पार्टनर स्टोर पर अपनी पहली खरीद के समय बस कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं.
इंस्टा EMI कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपको कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती है.

Nil foreclosure charges कोई फोरक्लोज़र शुल्क नहीं

अगर आप अपनी पहली EMI चुकाने के बाद अपने लोन को फोरक्लोज़ करते हैं, तो कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

Easy access आसान एक्सेस

बजाज फिनसर्व वॉलेट ऐप से अपने फोन पर अपने EMI नेटवर्क कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं.

EMI Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़

जब आप EMI Card के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आवश्यक दस्तावेज़ अनिवार्य है:

Application Form
विधिवत हस्ताक्षरित EMI mandate
पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ, एक वैध फोटो आईडी प्रूफ, सहित KYC दस्तावेज
बैंक पासबुक
एक रद्द चेक

EMI Network Card फीस और शुल्क

ऐड-ऑन कार्ड शुल्करु. 199/- (लागू टैक्स सहित)
EMI नेटवर्क कार्ड शुल्करु. 530/- (लागू टैक्स सहित)
सुविधा शुल्करु. 99/- + (लागू टैक्स) को 01 ईएमआई में जोड़ा जाएगा
लोन बढ़ाने की फीसरु. 99/- + (लागू टैक्स) को 01 ईएमआई में जोड़ा जाएगा
मैंडेट रजिस्ट्रेशन शुल्कनीचे दिए गए बैंकों के लिए, रु. 118/- (टैक्स सहित) का शुल्क लागू होगा: बैंक ऑफ महाराष्ट्र Development Credit Bank Limited आईडीएफसी बैंक कर्नाटक बैंक लिमिटेड पंजाब एंड सिंध बैंक Rajkot Nagarik Sahakari Bank Limited. तमिलनाडु मर्सेंटाइल बैंक लिमिटेड यूको बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
बाउंस होने पर लगने वाले शुल्करु. 450/- (लागू टैक्स सहित)
वार्षिक शुल्करु. 117/- (लागू टैक्स सहित). वार्षिक शुल्क केवल ईएमआई नेटवर्क कार्ड धारकों को लिया जाएगा जिन्होंने पिछले वर्ष में ईएमआई नेटवर्क कार्ड का उपयोग करके कोई लोन नहीं लिया है. पिछले वर्ष की अवधि की गणना पिछले वर्ष की वैधता महीने से 12 महीने तक की जाती है, जो आपके EMI नेटवर्क कार्ड पर प्रिंट होती है. उदाहरण के लिए, अगर ईएमआई नेटवर्क कार्ड फरवरी 2019 (ईएमआई नेटवर्क कार्ड पर ‘सदस्यता की तिथि’ देखें) के महीने में जारी किया जाता है, तो वार्षिक शुल्क का भुगतान करने की तिथि मार्च 2020 होगी.
दंड ब्याज़मासिक किश्त/ ईएमआई के भुगतान में कोई भी देरी होने पर बकाया मासिक किश्त/ ईएमआई पर, डिफॉल्ट की तिथि से लेकर मासिक किश्त/ ईएमआई की प्राप्ति तक प्रति माह 4% की दर पर दंड ब्याज़ लगेगा.
मैंडेट अस्वीकरण शुल्करु. 450/- (लागू टैक्स सहित). अगर किसी कारण से कस्टमर के बैंक द्वारा पिछले मैंडेट फॉर्म के अस्वीकरण की तिथि से 30 दिनों के भीतर नया मैंडेट फॉर्म रजिस्टर नहीं किया जाता है, तो यह लागू होगा.
Source by: https://www.bajajfinserv.in/

Bajaj Finserv EMI Network Card ऑनलाइन कैसे बनाये

इस कार्ड को आप ऑनलाइन भी बना सकते हैं, इसके लिए आपको bajajfinserv.in के ऑफिसियल Website में जाकर एक फॉर्म भरना कर Submit करना होगा.

एक बार आपका अकाउंट बन जाने के बाद पोर्टल में जाकर लॉग इन करने के लिए अपना ग्राहक आईडी / ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर और ओटीपी / पासवर्ड दर्ज करें.

अब आप अपने limit के अनुसार card को सेलेक्ट करें, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की आपको Bajaj Finserv Company के द्वारा आपको आपकी सेलरी के हिसाब से लोन दिया जायेगा.

“Apply for the EMI Network Card” पर क्लिक करें। कार्ड आपके पते पर पंहुचा दिया जायेगा.

Bajaj Finance card offline कैसे बनाये?

आप इस कार्ड को ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं, इसके लिए नजदीकी Bajaj Finserv EMI Network पार्टनर स्टोर में जाना होगा.

Store में जाकर अपने पसंद का कार्ड सेलेक्ट करके apply करें. अप्लाई करते समय साथ जरुरी documents ले जाएँ. डाक्यूमेंट्स के तहत आपको बैंक पासबुक, canceled चेक, ID Proof, पते का proof, photos इत्यादि लगेगा.

अगर आप in-store financing के विकल्प को सक्रिय करना चाहते हैं तो स्टोर प्रतिनिधि से in-store financing के विकल्प को सक्रिय करने का अनुरोध कर सकते है।

आपको बजाज फिनसर्व in-store financing एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा,उस फॉर्म को अच्छी तरह से भर कर जमा कर दें.

Bajaj Finance Loan Details Check
PNB Balance Check Number
PNB Mini Statement कैसे प्राप्त करें?
Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare
India Post Payment Bank AePS Charges
PFMS Bank List
Post Office Ka IFSC Code Kya Hai
Post Office NEFT/RTGS Transfer Charges, Limits
IPPB Customer Care Number
Speed Post Track कैसे करें?
SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money
Card Tokenization Kya Hai
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.