Bajaj Finance Loan Details Check बजाज फाइनेंस लोन विवरण कैसे चेक करें

How to check bajaj finance loan details | Bajaj Finance loan details check | बजाज फाइनेंस लोन विवरण कैसे चेक करें

Bajaj Finance loan details check

यदि आपने बजाज फिनसर्व से किसी भी तरह का लोन ले रखा है तो इसका पूरा डिटेल्स आप ऑनलाइन देख सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको बजाज फाइनेंस लोन विवरण कैसे चेक करें इसके बारे में विस्तार से बताएँगे.

Bajaj Finance कंपनी उपभोगताओं के लिए अपने लोन के बारे में सभी तरह की डिटेल्स देखने का सुविधा देती है. चाहे आपने Personal Loan, Consumer Durable Loan, Flexi Loan कोई भी लोन लिया है.

आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से Loan Statement, आपने कितनी पेमेंट की है या Rate of Intrest की जानकारी तुरंत मिल जाएगी.

चलिए जानते हैं की आप कैसे घर बैठे ही ये सब जानकारी निकाल सकते हैं स्टेप्स बाय स्टेप्स तरीका जानते हैं.

वेबसाइट के माध्यम से Bajaj Finance loan डिटेल्स कैसे चेक करें |Bajaj Finance Loan Details Check

सबसे पहले आप दिए गए लिंक के उपर क्लिक https://customer-login.bajajfinserv.in/ करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

Bajaj Finance Loan Details Check
Bajaj Finance Loan Details Check

स्क्रीन पर लॉग इन करने का पेज खुल जायेगा. उसमें आप अपना Customer ID डालकर लॉग इन करें.

Bajaj Finance Loan Details Check

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप View Details पर क्लिक करें.

Bajaj Finance Loan Details Check

जैसे ही आप View Details पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपके लिए गए लोन की सारी डिटेल्स दिख जाएगी.

इस पेज में आपको ऊपर के साइड काफी सारे ऑप्शन दिख जायेंगे जिसका उपयोग करके आप लोन के बारे में डिटेल्स निकाल सकते हैं.

(1) Loan Details: इस ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको अपने लोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे

  • Product
  • Linked Account
  • Loan Account Number
  • Annualized Rate of Interest
  • Total Loan Amount
  • EMI Amount
  • Principal Outstanding
  • To Amount Repaid

(2) Charge Details
(3) Statements
(4) Document Vault
(5) Certificate of Insurance

वेबसाइट के माध्यम से आप ऊपर दी गई सारी जानकारी घर बैठे ही देख सकते हैं साथ ही अपने लोन का स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप के माध्यम से Bajaj Finance loan details check करें

आप स्टेटमेंट देखने और अन्य लोन विवरण ट्रैक करने के लिए बजाज फिनसर्व लोन ऐप का भी इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में कर सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें.
अपनी कस्टमर आईडी, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और अपने पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें.
लॉग-इन करने के बाद, अपने पर्सनल लोन अकाउंट में जाएं और अपने स्टेटमेंट देखने के लिए ‘ई-स्टेटमेंट’ को चुनें.
या फिर दुसरे डिटेल्स देखने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

ब्रांच के माध्यम से Bajaj Finance loan details check करें

यदि आप अपने बजाज फाइनेंस लोन का विवरण या अकाउंट स्टेटमेंट को ऑनलाइन चेक नहीं करना चाहते हैं, तो अपने लोन स्टेटमेंट को तुरंत एक्सेस करने के लिए नज़दीकी शाखा में जाएं. शाखा अधिकारियों से बात करके डिटेल्स निकालने का रिक्वेस्ट करें.

LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Cheapest Education Loan in Hindi
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.