यदि आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है और आप अपना अकाउंट में ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
ईमेल आईडी चेंज करने के लिए एक्सिस बैंक ने कई सारे ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराये हैं. जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने Axis Bank अकाउंट में Email ID Change कर सकते हैं.
अगर आप एक संस्थान हैं, तो आपको निकटतम ऐक्सिस बैंक शाखा में जाना होगा और अपडेटेड ईमेल आईडी विवरण के साथ ग्राहक अनुरोध फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
अगर आप ग्राहक के रूप में एक व्यक्ति या एकल प्रोप्राइटर हैं, तो आप अपने ऐक्सिस मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके अपनी ईमेल आईडी अपडेट कर सकेंगे:
एक्सिस मोबाइल ऐप के द्वारा Email ID अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले आप एक्सिस मोबाइल ऐप खोलें.
उसके बाद आप Menu पर क्लिक करें.
इसके बाद आप Services & Support में जाएँ.
अब आप Insta Services के ऑप्शन पर जाएँ.
अब आपको Contact के ऑप्शन पर जाना है.
अंत में Update email ID पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी अपडेट करें.
Internet Banking के द्वारा Email ID अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले आप अपना इन्टरनेट बैंकिंग खोलें और लॉग इन हो जाएँ.
अब आप Services के आप्शन पर जाएँ.
उसके बाद आप My Profile पर जाएँ.
अब आप Update Email Address के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी अपडेट करें.
SMS द्वारा Email ID अपडेट कैसे करें?
आप अपने रजिस्टर मोबाइल को खोलकर मैसेज बॉक्स में जाएँ
इसके बाद आप UPDATEM
और इस मैसेज को आप +918691000002 / 56161600 नंबर पर भेज दें.