क्या आप एक्सिस बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर एटीएम से केस निकालने पर कितना चार्ज लगता है.
Contents
इस पोस्ट में आपको Axis Bank Credit Card ATM Withdrawal Charges कितना है इसपर डिटेल्स में जानकारी देंगे.
Axis Bank Credit Card से एटीएम से पैसे निकलने पर कितना चार्ज लगता है
जब आप अपनी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से नगदी निकालने के लिए करते हैं तो आपको दो तरह के शुल्क देने पड़ सकते हैं.
नगद निकासी शुल्क
यह शुल्क निकल गई राशि के एक प्रतिशत के रूप में होता है, और न्यूनतम राशि ₹500 हो सकती है. उदाहरण के लिए यदि आप 10000 रुपए निकलते हैं तो नगद निकासी 250 रुपए (2.5% x 10000) हो सकता है.
नगद निकासी पर ब्याज
क्रेडिट कार्ड के नगद निकालना एक Inconvenient Loan की तरह माना जाता है, इसलिए इस आपको अधिक ब्याज देना पड़ता है. यह ब्याज दर आम तौर पर प्रतिमा 2.5% से 3.9% तक होती है इसका मतलब है की सालाना ब्याज लगभग 30 परसेंट से 46% तक हो सकता है. सबसे जरूरी बात ब्याज उसे दिन से लगाया जाता है जिस दिन आप नगदी निकलते हैं ना कि आपकी बिलिंग तिथि से इसलिए इस बात का आप ध्यान जरूर रखें.
आप यह बात ध्यान में रखें कि आपका कार्ड के आधार पर शुल्क भिन्न हो सकता है अपनी कर से जुड़े शुल्क और ब्याज दरों की सही जानकारी के लिए अपने कार्ड के विवरण या एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Credit Card Withdrawal से जुड़ी जरूरी बातें
एक्सिस बैंक के अपने एटीएम से नगदी निकलने पर आमतौर पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है.
कुछ कार्डों में नगद निकासी की सीमा होती है, जो आमतौर पर आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा का लगभग 40% होती है.
क्रेडिट कार्ड से नगद निकलने से आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा परवाह नहीं पड़ता है, लेकिन यह अप्रत्यक्ष रूप से आपके क्रेडिट उपयोग अनुपात को बढ़ा सकता है, जिसका आपके स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Axis Bank Corporate Internet Banking Form
Axis Bank UPI ID Online Kaise Banaye
RBL Bank Credit Card Customer Care
Flipkart Pay Later Kaise Band Kare
Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card
Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare
Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare
Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare
Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye
Confirmtkt App Download and Features
Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare
Zero Balance Savings Bank Account
How to Close Axis Bank Account
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi