क्या आप केनरा बैंक के अकाउंट में कितना मिनिमम बैंक बैलेंस रखना अनिवार्य है इस पर जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में डिटेल्स में इनफार्मेशन मिल जायेगा.
बता दें की किसी भी बैंक में अगर आप खाता खोलते हैं तो बैंक का नियम है की आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होता है.

लेकिन भारतीय बैंक अब आपको 0 बैलेंस अकाउंट भी खोलकर देते हैं जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है.
आईये अब जान लेते हैं की केनरा बैंक के खाते में महीने में एवरेज बैंक बैलेंस कितना रखना होता है.
Canara bank average monthly balance
शहरी/मेट्रो शाखा (Urban/Metro branches) | Rs. 2000/- |
अर्ध-शहरी शाखा (Semi-Urban branches) | Rs. 1000/- |
ग्रामीण शाखा (Rural branches) | Rs. 500/- |
ऊपर की लिस्ट में आपने देखा की शहरी क्षेत्रों में जो भी केनरा बैंक ब्रांच हैं उनमें आपको 2000 रुपया मिनिमम रखना होगा. इसी तरह से अर्ध-शहरी शाखा 1000 रूपया और ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले शाखाओं में 500 रूपये मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना होता है. इस डाटा को आप केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.