आपको बता दें की Auction शब्द के हिंदी में मुख्य रूप से दो अर्थ होते हैं. ये दोनों अर्थ संज्ञा या क्रिया के रूप में होते हैं.
आइये विस्तार से इसके दोनों मतलब संज्ञा और क्रिया के अनुसार क्या होता है समझते हैं. इसे आपको Auction का मतलब भली-भांति समझ में आ जायेगा.
Noun (संज्ञा) के अनुसार Auction का मतलब
नीलामी (neelami): संज्ञा के रूप में “नीलामी” अर्थ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह सबसे ऊँची बोली लगाने वाले को किसी भी चीज को बेचने की प्रतिक्रिया को कहा जाता है.
हराज (haraaj): इस अर्थ का इस्तेमाल ज्यादातर सरकारी नीलामी या जब्त किये गए सामानों की सार्वजानिक बिक्री के लिए किया जाता है.
Verb (क्रिया) के अनुसार Auction का मतलब
नीलाम करना (neelam karna): इस अर्थ का मतलब है किसी भी वस्तु की “नीलामी करना”. उदहारण के लिए आप कह सकते हैं “मैं अपनी पुरानी कार नीलाम करना चाहता हूँ”.
हराज करना (haraaj karna): इस शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा सरकार द्वारा नीलामी या बिक्री के लिए किया जाता है.