इस पोस्ट में हम आपको ATM Se Paise Transfer Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे.
लोग किसी भी बैंक के काम के लिए अपने बैंक के ब्रांच में जाते हैं चाहे उनको पैसा जमा करना हो या फिर किसी को पैसा ट्रांसफर करना हो.

अब समय बदल गया है और टेक्नोलॉजी भी बिकसित हो गया ऐसे में आप ये सब काम बिना बैंक में जाये ही सिर्फ एटीएम कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.
यदि आपको किसी के खाते में पैसे ट्रान्सफर करना हो तो आप अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को लेकर एटीएम मशीन में जाना है और कुछ step करके आसानी से पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं.
इंडिया के लगभग सभी एटीएम में पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा मौजूद है. इस पोस्ट में हम आपको SBI बैंक के ATM से पैसे ट्रान्सफर करके दिखाए हैं.
आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड है उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाएँ और एक बात जिसको पैसे ट्रान्सफर कर रहे हैं उसका भी सेम बैंक में खाता होना चाहिए.
कुछ एटीएम मशीन में आपको दुसरे बैंक यानि की आप इंडिया नंबर 1 के एटीएम मशीन से यूनियन बैंक, केनरा बैंक, RBL बैंक, आंध्र बैंक इत्यादि बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
ATM Se Paise Transfer Kaise Kare – एटीएम मशीन से पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका
सबसे पहले आप पैसे ट्रान्सफर के लिए नजदीक के किसी भी sbi एटीएम मशीन में चले जाएँ, ध्यान रहे जिसको भी पैसे ट्रान्सफर कर रह है उसका अकाउंट नंबर अपने पास लिख कर रख ले.
Step 1: एटीएम कार्ड स्वाइप करें.
आप एटीएम मशीन में जाकर सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करें.
अब आप आगे के प्रोसेस को करें.
Step 2: ट्रान्सफर पर क्लिक करें.

अब आपके सामने एटीएम मशीन पर बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे. आपको Transfer के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: अपना PIN डालें

इसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड का चार अंको वाला पिन डालना है.
Step 4: Account Based Transfer पर क्लिक करें

अब आपके सामने एटीएम मशीन पर कुछ आप्शन आएंगे आपको Account Based Transfer के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5: Saving Account पर क्लिक करें.

अब आपके सामने आपके अकाउंट के बारे में पूछा जायेगा Saving या Current अकाउंट आप Saving Account पर क्लिक करें.
Step 6: दुसरे व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालें और Correct पर क्लिक करें.
अब आपको जिस भी SBI अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना है उसका अकाउंट नंबर सही सही डालें.

उसके बाद आप नीचे correct के आप्शन पर क्लिक करें. एक बार फिर से आपको अकाउंट नंबर डालने को कहा जायेगा डाल दें और correct पर क्लिक करें.
Step 7: Amount डालें और Confirm पर क्लिक करें.
अब आपसे वो Amount डालने के कहेगा जितना पैसा आप दुसरे के अकाउंट में भेजना चाहते हैं वो Amount डालें और Confirm पर क्लिक करें.

अब कुछ देर तक एटीएम मशीन में प्रोसेस होगी और आपके अकाउंट से दुसरे के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा अब आपसे अपने बैंक का शेष बैलेंस देखने के लिए Yes या No करने को कहेंगा.
यदि आप पैसे ट्रान्सफर होने के बाद देखना चाहते हैं की आपका बैलेंस कितना बचा है तो Yes पर क्लिक कर दें. आपका बचा हुआ बैलेंस दिख जायेगा.
इस तरह से आप कुछ step को फॉलो करके आसानी से किसी के खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Related Post
- SBI Net Banking Online in Hindi
- SBI Deposit Slip Kaise Bhare
- SBI CIF Number कैसे पता करें?
- SBI Customer Care Number क्या है?
- How To Block SBI Atm Card
- SBI Salary Account Benefits in Hindi
- SBI Debit Card Online Transaction Activation SMS