हम सब का किसी न किसी बैंक में अपना अकाउंट है और साथ में उस बैंक का एटीएम (ATM) भी हमारे पास होता है.
इस एटीएम का यूज़ हम पैसा निकालने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप Atm Mini Statement के बारे में जानते हैं.
यदि आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में आप इसके बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं साथ ही आप ATM Se Mini Statement Kaise Nikale सकते हैं ये भी जानेगे.

आइये सबसे पहले जानते हैं की आखिर एटीएम मिनी स्टेटमेंट क्या हैं डिटेल्स में जानते हैं. जिसे आप इसके बारे में अवगत हो सकें.
Mini Statement क्या है?
आप इसके नाम से पता लगा सकते हैं यानि मिनी का मतलब छोटा, स्टेटमेंट का मतलब विवरण साफ शब्द में कहें तो छोटा सा विवरण.
इसको बिस्तार से जानते हैं हमारे बैंक अकाउंट में किसी भी प्रकार का transaction होता है उसके बारे में छोटा सा विवरण (Mini Statement).
मिनी स्टेटमेंट से हमें अपने बैंक अकाउंट में होने वाली किसी भी प्रकार की transaction का पता चल जाता है.
इंडिया के लगभग सभी बैंक Mini Statement में तत्काल के 5 transactions की जानकारी हमे देते है.
यदि हम Mini Statement निकलते हैं तो उसमें अपने बैंक अकाउंट में तत्काल हुए पांच transactions का विवरण लिखा हुआ मिलता है.
ATM Se Mini Statement Kaise Nikale?
किसी भी बैंक का ATM Se Mini Statement Kaise निकालने का तरीका बहुत ही आसान है. इसको निकालने के लिए आप नजदीक के एटीएम में चलें जाएँ और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1 सबसे पहले आप एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन पर स्वाइप करें.
Step 2 एटीएम के स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे उनमें से आप Mini Statement के ऑप्शन को दबाएँ.

Step 3 अब आपको आपके ATM PIN डालने का ऑप्शन आएगा उसमें अपना एटीएम कार्ड का पिन डाल दें.
Step 4 अब नए स्क्रीन पर आपका अकाउंट टाइप पूछेगा. आप अपना अकाउंट टाइप सलेक्ट करें. (Saving Account, Current Account).

Step 5 इसके बाद आपको अपना बैंक का Mini Statement रिसिप्ट एटीएम मशीन से निकल जायेगा.
आपको मिनी स्टेटमेंट में अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड transactions की जानकारी लिखी हुयी मिलेगी. इसे आप आने अकाउंट में आपने कितनी निकासी की या पैसा जमा किये उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.