ATM New rules 2022 in Hindi: आपको बता दें की नए साल 2022 में एटीएम से पैसा निकालना आपके लिए थोडा महंगा सौदा हो गया है.
नए साल में यदि आप तीन बार से ज्यादा बार आप पैसे की निकासी करते हैं तो इसके लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिया गया है.
आरबीआई के अनुसार हर बैंक को दुसरे बैंक के एटीएम से तीन बार से अधिक बार पैसे निकालने पर अघिक चार्ज फ़ीस वसूलने की सलाह दी है.
ATM New Rules 2022 in Hindi
1 जनवरी 2022 से लागु नए नियम के अनुसार बैंक ग्राहक को महीने में एटीएम से तीन बार फ्री पैसे की लेन देन से अधिक करने पर 21 रुपये चार्ज देना पड़ेगा
इसके अलावे आपको यदि टैक्स लागु है वो भी देना होगा. आपको बता दें ये चार्ज पहले 20 रूपये का था.
अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री पैसे निकालने की सुविधा
आरबीआई के अनुसार हर बैंक के ग्राहक को अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा पहले जैसे मिलती रहेगी.
कई बैंक अपने ग्राहकों को नए नियम के बारे में मैसेज भेजकर अवगत करा दिया है.
आपको बता दें UNION Bank Of India अपने बैंक के कस्टमर्स को मेसेज भेजकर इसके बारे अवगत कराया है इस मैसेज के अनुसार:
Dear Customer, wef, 01.01.2022 beyond 5 free fin & non-fin transactions in UBI ATMs, charges will be Rs.21+GST for fin transaction.
यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को नए नियम के बारे में जानकारी दे दी हैं इस तरह से आप जिस भी बैंक के ग्राहक है आपको नए नियम के अनुसार चार्ज लिया जायेगा.