ATM New Rules 2022 in Hindi

ATM New rules 2022 in Hindi: आपको बता दें की नए साल 2022 में एटीएम से पैसा निकालना आपके लिए थोडा महंगा सौदा हो गया है.

ATM New rules 2022 in Hindi

नए साल में यदि आप तीन बार से ज्यादा बार आप पैसे की निकासी करते हैं तो इसके लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिया गया है.

आरबीआई के अनुसार हर बैंक को दुसरे बैंक के एटीएम से तीन बार से अधिक बार पैसे निकालने पर अघिक चार्ज फ़ीस वसूलने की सलाह दी है.

ATM New Rules 2022 in Hindi

1 जनवरी 2022 से लागु नए नियम के अनुसार बैंक ग्राहक को महीने में एटीएम से तीन बार फ्री पैसे की लेन देन से अधिक करने पर 21 रुपये चार्ज देना पड़ेगा

इसके अलावे आपको यदि टैक्स लागु है वो भी देना होगा. आपको बता दें ये चार्ज पहले 20 रूपये का था.

अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री पैसे निकालने की सुविधा

आरबीआई के अनुसार हर बैंक के ग्राहक को अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा पहले जैसे मिलती रहेगी.

कई बैंक अपने ग्राहकों को नए नियम के बारे में मैसेज भेजकर अवगत करा दिया है.

आपको बता दें UNION Bank Of India अपने बैंक के कस्टमर्स को मेसेज भेजकर इसके बारे अवगत कराया है इस मैसेज के अनुसार:

Dear Customer, wef, 01.01.2022 beyond 5 free fin & non-fin transactions in UBI ATMs, charges will be Rs.21+GST for fin transaction.

यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को नए नियम के बारे में जानकारी दे दी हैं इस तरह से आप जिस भी बैंक के ग्राहक है आपको नए नियम के अनुसार चार्ज लिया जायेगा.

Bank Aaj Khula Hai
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
Whatsapp Payment Ke Dwara Bank Account Balance Kaise Check Kare
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.