ATM Block Application in Hindi

ATM block application in Hindi: यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है, या चोरी हो गया है तो आपको अपना एटीएम यानि डेबिट कार्ड को तुरंत ही बंद करवाना चाहिए.

ATM block application in Hindi

बैंक के एटीएम को ब्लॉक करने के दो तरीके हैं. बैंक के पास एप्लीकेशन जमा करके या फिर बैंक द्वारा जारी किये गए एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर पर सीधा कॉल कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको एटीएम बंद करके का एप्लीकेशन लिखना बताएँगे. ताकि आप तुरंत ही अपने डेबिट कार्ड को गलत यूज़ होने से बचा सकें.

ATM Block Application in Hindi

सेवा में, 

              श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 
              भारतीय स्टेट बैंक -----पता---

विषय: ATM कार्ड ब्लॉक करने हेतु आवेदन 

महाशय,
  
           सविनय निवेदन है की मैं अमितेश राज आपके बैंक का खाताधारक हूँ. महाशय मेरा एटीएम कार्ड बीती रात को कहीं गुम हो गया है, 
काफी खोजबीन करने के बाद अन्तंत नहीं मिल पाया इसलिए मुझे अपना ATM कार्ड को ब्लॉक कराना है. ताकि कोई और इस्तेमाल न कर सके. 
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की  आप हमारे एटीएम कार्ड को जल्द-जल्द बंद करवा दे. 

इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न कर दिए हैं. 

धन्यवाद!


हस्ताक्षर:
तारीख:                                                                                                                                   आपका विश्वासी 
                                                                                                                                              नाम - अमितेश राज 

                                                                                                                                              ATM नंबर: 
                                                                                                                                              खाता नंबर - 
                                                                                                                                              मोबाइल नंबर - 

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन (ATM Card Block Applications In Hindi)

सेवा में,

          शाखा प्रबंधक महोदय
          बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
          पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं अमितेश आपके बैंक का एक पुराना खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसे निकाल में असमर्थ हूँ, लगता है मेरा एटीएम कार्ड में कुछ   खराबी आ गया है है। इस वजह से मैं अपना एटीएम को कार्ड बंद कराना चाहता हूँ. 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे नए एटीएम कार्ड की जरुरत है इसलिए यह एटीएम कार्ड को ब्लाक कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

                                                                                                                                                                                                               नाम -
                                                                                                                                                                                                                खाता संख्या -
                                                                                                                                                                                                                एटीएम नंबर -
                                                                                                                                                                                                                हस्ताक्षर -
                                                                                                                                                                                                                तारीख - 

Read more:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.