At The Rate Symbol in Hindi
क्या होता है At The Rate Symbol in Hindi आपने अक्सर इन्टरनेट, ई-मेल और सोशल मिडिया नेटवर्क में @ चिन्ह यानि ‘ऐट द रेट’ को जरुर देखा होगा.
इस एट चिन्ह @ या एट प्रतिक को हिंदी में भी अग्रेजी की तरह ही एट कहा जाता है वैसे देखा जाये तो यह लेखांकन और वाणिज्यिक में प्रयोग किया जाने वाला एक सांकेतिक अक्षर है.
At The Rate “@” का मतलब क्या है?
सही मायने में देखा जाये तो एट चिन्ह @ का प्रयोग गणित में किसी भी संख्या का दर निर्धारित करने लिए प्रयोग किया जाता है.
जिसका अर्थ होता है “की दर पर” हिंदी में कहा जाता है उदाहरण में समझें तो 7 संतरे @ 4 रूपये = 28 रूपये (यानि 7 संतरे जिनमें से हर संतरे का मूल्य 4 रुपये है तो 7 संतरे का मूल्य 28 रुपये होगा)
At The Rate “@” का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
आपने ई-मेल आईडी पर ये मौजूद होता है जैसे [email protected] इस तरह से होता है.
इसके अलावा काफी सारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म में @ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है. फेसबुक के यूजर नेम में भी लिखा जाता है साथ ही ट्विटर पर भी यूजर नाम पर लिखा जाता है जैसे @admin.
Symbol”@” को सही में कैसे बोलो जाता है?
अगर हम किसी को आपना ईमेल आईडी पूछते हैं तो वो बताता है की [email protected] इसको वो बोलता है admin at the rate gmail डॉट com लेकिन आपको बता दें ये गलत है.
सही मायने में @ को At बोला जाता है न की at the rate इसलिए आज से आप कभी भी अपने ईमेल आईडी को admin at gmail डॉट com बोलेंगे ये सही तरीका है.
At The Rate “@” की शुरुआत कैसे हुई?
आपको बता दें की एट द रेट यानि “@” के प्रयोग की शुरुआत की कहानी बहुत मजेदार है.
ईमेल आईडी में @ चिन्ह को प्रयोग करने की शुरुआत सन 1971 में हुआ था. हुआ यूँ की कंप्यूटर इंजिनियर रे टॉमलिंसन ने सबसे पहले ई-मेल आईडी पर इस चिन्ह का प्रयोग किया.
मिस्टर रे ने इस अपने नए ई-मेल पते पर इस्तेमाल करने के लिए चुना था लेकिन आज ये symbol @ पूरी दुनिया में हर ई-मेल पते पर इस्तेमाल किया जाता है.
कंप्यूटर इंजिनियर रे टॉमलिंसन ने इस प्रतिक को चाहे कुछ भी सोच कर इस्तेमाल किया हो लेकिन ये है बहुत ही मजेदार किसी भी ई-मेल पते पर यह चार चाँद लगा देता है.
इस प्रतिक का इतिहास देखा जाए तो एट द रेट यानि “@” का सबसे पहले इस्तेमाल का जिक्र सन 1536 ईस्वी को मिला है.
उस समय इटली के फ्लोरेंस शहर के एक व्यापारी ने अपनी चिट्ठी में वाइन का रेट बताने के लिए एट द रेट “@” चिन्ह का प्रयोग किया था.
At The Rate “@” को दुनिया में किस नाम से पुकारते है
आर्मीनियाई जबान में @ को दुबका हुआ कुत्ते का बच्चा कहते हैं.
चीन में इसे घुमावदार ए कहते हैं साथ ही इसे छोटे चूहा कहते हैं.
डेनिश जुबान में हाथी की सूड कहा जाता है.
यूरोप के एक देश में @ को कीड़ा कहा जाता है.
कजाखिस्तान में चाँद का कान कहा जाता है.
जर्मनी में @ को स्पाइडर मंकी कहा जाता है यानि मकड़ी की तरह चिपकने वाला बन्दर.
यूनानी में @ को छोटी बत्तख के नाम पुकारते हैं.
बोस्निया में इसे इक्की A कहते हैं.
स्लोवाकिया में अचारी फ़िश रोल बुलाते हैं.
तुर्की में खुबसूरत वाला A कहा जाता है.