दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में टाइटंस लीजेंड्स के लिए खेलते हुए क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। 41 साल की उम्र में मैदान पर लौटे इस खिलाड़ी ने बुल्स लीजेंड्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

एबी डिविलियर्स ने महज 28 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो वनडे और टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतकों में से एक है। इस तूफानी पारी में उन्होंने 15 छक्के जड़ते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार बैटिंग की बदौलत टाइटंस लीजेंड्स ने 20 ओवर में 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
41 साल के एबी डिविलियर्स ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी ने 184 आईपीएल मैचों में 5162 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।
बुल्स लीजेंड्स की टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने पूरी तरह धराशायी हो गई। 14 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बना सकी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का सबसे खतरनाक और इनोवेटिव बल्लेबाज कहा जाता है।
Mr 360 🔥🔥
— SuperSport Park (@SuperSportPark) March 9, 2025
A maiden Legends Century for AB de Villiers. #TasteofSSP pic.twitter.com/JPpoxiFlPR