Aryavart Bank IFSC Code: क्या आप आर्यावर्त बैंक का IFSC code जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको आर्यावर्त बैंक IFSC code की पूरी जानकारी देंगे. आईएफएससी कोड भारत में जितने भी बैंक है सब बैंकों के ये कोड अलग-अलग होते हैं.
सभी बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएँ देते हैं उसी तरह से ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त भी अपने उपभोगताओं को वो सारी सुविधाएँ देता है.
इसी में से एक सर्विस है पैसा ट्रान्सफर करना इसके लिए बैंक में दो मुख्य सर्विस मौजूद हैं. एक है NEFT (National Electronic Fund Transfer) और दूसरा है RTGS (Real Time Gross Settlement).
इन दोनों ही सर्विस के द्वारा आप कहीं पर भी बड़ी आसानी से एक खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर किया जा सकते है.
यदि हम ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो वो भी सुविधा मौजूद है लेकिन किसी दुसरे के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आपको उसका Account Number इसके साथ ही आपको उसके बैंक ब्रांच का IFSC Code की जरुरत होती है.
ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करने के लिए आपको उसके बैंक का IFSC Code जानना जरुरी है इसके बिना आप पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त का IFSC Code बताएँगे ताकि आप इसका इस्तेमाल करके आसानी से Money Transfer कर सकते हैं.
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का IFSC Code क्या है Aryavart Bank IFSC code
Aryavart Gramin Bank IFSC Code – BKID0ARYAGB
जानकारी के लिए आपको बता दें की उत्तर प्रदेश राज्य के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सभी Branch का IFSC Code एक ही है जो की ऊपर दर्शाया गया है.
उत्तर प्रदेश के किसी भी जगह पर Aryavart Bank में आपका अकाउंट हो तो किसी भी अकाउंट में आप पैसा भेजने या प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑनलाइन पैसा भेजे और प्राप्त करने के लिए आपको उस व्यक्ति का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर के अलावे IFSC Code की जानकारी डालनी होगी उसके बाद ही आप पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं.
IFSC code कैसे पता करें?
आपको अपने बैंक के पासबुक के ऊपर IFSC code प्रिंट किया हुआ रहता है उसे देख कर पता कर सकते हैं. इसके आलावे आप ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते हैं.
आपके सामने तीसरा ऑप्शन है ऑनलाइन पता करना यदि आप अपने मोबाइल से Aryavart Bank IFSC code सर्च करेंगे तो आपको ढेरों वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप किसी भी बैंक का IFSC Code आसानी से पता कर सकते हैं.
- Canara Bank Personal Loan
- How to Block PNB Atm Card
- All Bank Balance Enquiry Number List
- Canara Bank form Download PDF
- SBI Withdrawal Form Kaise Bhare
- SBI Net Banking Online in Hindi
- Jana Small Finance Bank
- Bank Account Close Application in Hindi and English
- SBI Deposit Slip Kaise Bhare
- Request Letter for the Wrong Transaction
- ATM Se Paise Transfer Kaise Kare
- Cif Number Central Bank of India
- SBI CIF Number कैसे पता करें?
- SBI Customer Care Number क्या है?
- How To Block SBI Atm Card
- SBI Salary Account Benefits in Hindi
- SBI Debit Card Online Transaction Activation SMS
- Andhra Bank Balance Enquiry Number
- NEFT Transfer Time