ARC Welder: How to Use and Download Latest Version

ARC Welder

ARC Welder: How to Use and Download Latest Version

क्या आप अपने लैपटॉप या pc में एंड्राइड फ़ोन के सारे app चलाना चाहते हैं. तो ये बिलकुल संभव है.

google ने ARC Welder ऐप यूजर के लिए बनाया है जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल app को अपने pc में आसानी से चला सकते हैं.

ये क्रोम os पर या क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करके एंड्राइड ऐप चलाने की प्रक्रिया करता है.

आपको पता होगा की ये कोई नया तरीका नहीं जिसे आप pc पर मोबाइल ऐप चला सकते हैं.

ऐसे कई सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं जो आपके pc पर एंड्राइड ऐप को रन करने में मदद करते हैं.

ये उन सारे सोफ्टवेर का alternetive है लेकिन आपको बता दें ARC Welder ऐप के मुकाबले बाकी सारे सॉफ्टवेर बहुत ज्यादा सिस्टम requarment मांगते है और वो बहुत ज्यादा हेवी भी होते हैं.

जिसका नतीजा ये होता है की आपका pc बहुत स्लो चलने लगता है बहुत बार हेंग भी हो जाता है.

आइये अब और डिटेल्स में ACR Welder के बारे में जानते हैं:

ACR Welder क्या है?

आपको बता दें की ARC का full फॉर्म App Runtime for Chrome होता है, इसका मतलब है कि ये केवल क्रोम ब्राउज़र में ही रन करेगा.

आपने बहुत बार सोचा होगा की अपने एंड्राइड ऐप को कैसे अपने pc या लैपटॉप में चलाएं.

तो आपको बता दें की इन एंड्राइड ऐप्स को चलाने के लिए ARC Welder extension को लाया गया है.

यह क्रोम ऐप आपको इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक कई तरह के मोबाइल एप्लिकेशन खोलने की सुविधा देता है.

यह आसानी से क्षणों में स्थापित किया जा सकता है, और आप व्यावहारिक रूप से किसी भी एंड्रॉइड APK को चलाने में सक्षम होंगे.

यदि मोबाइल ऐप आपको कई उपकरणों में जानकारी को सिंक करने की अनुमति देता है, तो आप अपने फोन के कुछ डेटा को भी एक्सेस कर पाएंगे.

एआरसी वेल्डर को डाउनलोड करने के बाद, आपको अपनी सभी स्थानीय फ़ाइलों और एप्लिकेशन तक कार्यक्रम पहुंच प्रदान करना होगा.

एक बार जब यह उन फ़ाइलों को अनुक्रमित कर लेता है, तो आप जल्दी से अपने द्वारा डाउनलोड किए गए किसी भी APK को खोज सकते हैं.

एआरसी वेल्डर एंड्रॉइड एपीके को प्रयोग करने योग्य कार्यक्रमों में बदल देगा, जिसे सीधे क्रोम ब्राउज़र में लॉन्च किया जा सकता है.

कुछ ऐप आपको अपने फ़ोन या टैबलेट से अपना सारा डेटा अपलोड करने की अनुमति भी देते हैं.

जिसे आप आपने मन पसंद के गेम ऐप या कोई अन्य ऐप को आसानी से रन कर पायें अपने pc में.

इसको चलाने के लिए आपके पास Chrome OS होना चाहिए या फिर Chrome ब्राउज़र होना चाहिए.

ARC Welder extension के कुछ खामियां और अच्छाईयाँ

Pros: Free software
Easy to use
Compatible with most standalone APKs

Cons: Doesn’t always open newer mobile apps
No recent updates
Doesn’t work on older PCs

ARC Welder कैसे install करें?

स्टेप 1 अपने pc पर क्रोम ब्राउज़र खोलें और क्रोम वेब स्टोर (Chrome Web Store) में जाएँ.

स्टेप 2 अब आप सर्च बार में ARC Welder टाइप करके सर्च करें.

स्टेप 3 आपके स्क्रीन पर ARC Welder extension आ जायेगा उसको Add to chrome बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें.

स्टेप 4 अब आप add तो क्रोम करके अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर लें.

स्टेप 5 इसके बाद क्रोम ब्राउज़र के ऐप सेक्शन में जाएँ जहाँ पर ARC Welder ऐप दिखाई देगा उसपर क्लिक करके खोलें.

स्टेप 6 आपके स्क्रीन पर ARC Welder का वेलकम स्क्रीन आएगा उसे choose करके आगे बढ़े.

स्टेप 7 अब आपको अपने pc में एक फोल्डर को चुने जहाँ पर ये सारे एंड्राइड ऐप इनस्टॉल होंगे.

स्टेप 8 इसके बाद आप कोई भी ऐप का apk फाइल इसपर add करें तो ये चल जायेगा

आपको बता दें की ये ARC Welder extension किसी किसी ऐप पर काम नहीं करता है तो ये ध्यान रखें.

ARC Welder extension Download new Version

Download ARC Welder for Chrome for PC