छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Leave Application in Hindi

Application in Hindi

इस पोस्ट में हम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल से छुट्टी पाने का आवेदन पत्र (Leave Application in Hindi) कैसे लिखे इसका पूरा फोर्मेट बताये हैं.

आपको जिस भी कारण के लिए छुट्टी की जरुरत है तो आप इन Leave Application in Hindi का फोर्मेट को देख कर अपना Leave Application in Hindi में तैयार कर सकते हैं.

नीचे दिए गए एप्लीकेशन को बिलकुल सरल भाषा में लिखा गया है ताकि जिसे भी छुट्टी के लिए आवेदन लिखा जा रहा है उसे समझने में मुश्किल न हो और आपको सरलता से छुट्टी के लिए मंजूरी मिल जाये.

स्कूल में एप्लीकेशन लिखने के लिए दो तरह की परिस्थिति हो सकती है
1 आपको अगले कुछ दिनों के लिए छुट्टी चाहिए.
2 आपने पहले ही छुट्टियाँ बिता ली है और उसके बाद एप्लीकेशन लिख रहे हैं.

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Application in Hindi

बुखार या ज्वर होने पर प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र


सेवा में, 
       माननीय प्रधानाचार्य महोदय,
       डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल
       गोरखपुर, उ. प्र.

 विषय:- बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

     महोदय, 
           सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का विधार्थी हूँ. 
पिछले शाम में ज्वार से पीड़ित हूँ. अस्पताल के डॉक्टर ने मलेरिया का ज्वर बताया है 
और मुझे चार दिनों तक पुर्णतः विश्राम करने की सलाह दी है. 
                अतः आपसे निवेदन है कि मेरा शुक्रवार से मंगलवार तक का अवकाश 
स्वीकृत किया जाये. 

                                                आपका आज्ञाकारी छात्र 
                                                 नाम - 
                                                 कक्षा -
दिनांक -                                          रोल नंबर -  

आवश्यक काम पड़ जाने प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में, 
       श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, 
       डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल (धनबाद)
 
     विषय:- आवश्यक कार्य पड़ जाने हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय, 
       सविनय निवेदन है कि प्रार्थी को अचानक आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण 
प्रार्थी विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थी 
को दो दिन की अवकाश देने की कृपा करें. 

                                             आपका विश्वासी छात्र 
                                              नाम - 
                                              कक्षा - 
  दिनांक -                                     रोल नंबर - 

क्लास एब्सेंट (absent) होने पर Leave Application in Hindi

सेवा में, 
       श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, 
       डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल (धनबाद)

  बिषय:- गृहप्रवेश में जाने हेतु 

महोदय, 
       सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 9 वीं कक्षा का छात्र हूँ. मेरे 
पिताजी द्वारा नया घर बनाया गया है जिसकी गृहप्रवेश की पूजा कल राखी गयी थी. 
सह परिवार इस पूजा में शामिल हुए. इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहा. 
              अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ 
कर दी जाय. इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा. 
                                                                          
                                              आपका विश्वासी छात्र 
                                               नाम - 
                                               कक्षा -                                दिनांक -                                        रोल नंबर -

हमे आशा है की आपको ये सभी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र से अवश्य मदद मिली होगी.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.