Application for change Single account to Joint account in Hindi and English

Application for converting single account to joint account, Application for change Single account to Joint account in Hindi and English, Single account को Joint account में बदलने के लिए आवेदन

Application for change Single account to Joint account in Hindi and English

इस पोस्ट में हम आपको single account को joint account में कैसे बदलें और उसके लिए Application कैसे लिखें इसकी जानकारी देंगे.

आपकी सुविधा के लिए हम Application हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लिखने का तरीका बताएँगे. ताकि कोई कस्टमर को दोनों में से कोई भी भाषा में आवेदन लिख सके.

Single account को joint account में बदलने के लिए आवेदन in Hindi

सेवा में,                                                                                                
           श्रीमान शाखा प्रबंधक 
           (बैंक का नाम , पता )

           विषय - single account को joint account में बदलने के लिए आवेदन


      महाशय,
             सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ.
मेरा आपके बैंक में सिंगल खाता है, जिसको मैं अपनी पत्नी/बेटे  के साथ जॉइंट खाता में बदंलना चाहता हूँ.  साथ ही मैं इस खाते को दोनों ही चलाने का फैसला किया है. मेरी पत्नी/बेटे के बारे में डिटेल्स जानकारी नीचे दी गयी है :-
नाम -
उम्र -

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे सिंगल खाते को जॉइंट खाते में बदलने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा. 
                     
                                                        आपका विश्वासी

                                                        नाम - (अपना नाम लिखे)
                                                        पता - 
                                                        A /C  no.- 
                                                        मो  - (मोबाइल no  )
                                                        दिनांक -    
                                                        (अपना हस्ताक्षर करें)

Single account को joint account में बदलने के लिए आवेदन in English

To, 
The Branch Manager 
(Bank Name and Address)

Subject - Request for Converting Single Account into Joint Account 

Dear Sir, 

       I request you to please convert my account into a Joint account by adding the name of (Name) whose specimen signatures are appended below. we undertake to abide by the Bank rules in requred to Join accounts. 

Thanking you 
Yours Faithfully 
Name- 
Address - 
A/C No - 
Date -
Signatures - 

इस तरह से आप सिंगल बैंक अकाउंट को जॉइंट बैंक अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन लिख सकते हैं और इसके अलावे बैंक में जाकर जो जो डाक्यूमेंट्स माँगा जा रहा है उसको इस एप्लीकेशन के साथ अटेच करके जमा करें. कुछ दिन प्रोसेस होने के बाद आपका खाता जॉइंट खाता में बदल दिया जायेगा.

Credit Card Band Karne Ke Liye Application
Bank Khate Ka Hastakshar Badalne Ke Liye Application
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.