Application for Bank Statement in Hindi

इस पोस्ट में हम आपको बैंक से अपने अकाउंट के लिए स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखें इसका पूरी जानकारी देंगे.

Application for Bank Statement in Hindi

किसी भी बैंक के काम के लिए हमको हमेशा से एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता है. इसी प्रकार यदि आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन लिखना होता है.

बैंक स्टेटमेंट आपको क्रेडिट कार्ड, लोन, income टैक्स return या फिर अन्य किसी काम के लिए जरूरत पड़ सकती है.

आपको बता दें की स्टेटमेंट एक प्रकार का आपके बैंक अकाउंट का विवरण होता है जिसमें आपको 6 महिना या 1 साल तक का अपने खाते से जितने भी लेन-देन हुआ है उसका विवरण दिया रहता है.

अब आइये जान लेते हैं की आप बैंक से स्टेटमेंट निकालने जा रहे हैं तो किस तरह से आवेदन लिखेंगे.

Bank Statement Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
पता:

विषय:- बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदान पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं —-आपका नाम—- आपके बैंक का पुराना खाताधारक हूँ. मुझे बहुत ही जरुरी काम के लिए एक साल का —यहाँ तारीख लिखें — से —–यहाँ तारीख लिखें—– तक का अपने बैंक अकाउंट का पूरा स्टेटमेंट दिया जाय.

इसको प्राप्त करने के लिए यदि कोई चार्ज लगाया है तो देने के लिए तैयार हूँ. साथ ही हमने इस आवेदन के साथ अपनी आधार की फोटो कॉपी भी अटेच करके दिया है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है की इस काम को जल्द से जल्द करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम –
खाता नंबर –
दिनांक –

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
–यहाँ पर बैंक का पता लिखें—

विषय – बैंक अकाउंट का विवरण प्राप्त करने के लिए

महोदय/ महोदया

उपरोक्त विषय में कहना है की मैं —-यहाँ अपना नाम लिखें—- आपके का एक खाताधारक हूँ. मेरा बचत खाता नंबर —अपने बैंक का खाता संख्या लिखें—– है. मुझे अपना इनकम टैक्स जमा करना है. इसके लिए हमें बैंक खाते का स्टेटमेंट आवश्यक है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2023 तक का बैंक खाते का स्टेटमेंट देने की कृपा करें. इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी बना रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम –
खाता नंबर –
दिनांक –


Read more:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.