Apne naam ka Wallpaper kaise banaye – अपने नाम का वॉलपेपर बनाने का तरीका
क्या आप अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये तरीका जानना चाहते हैं. इस पोस्ट में हम आपको अपने नाम का Wallpaper बनाना सिखायेंगे.
साथ ही उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में कैसे लगाये ये भी बताएँगे. यदि आप अपने नाम का 3d वॉलपेपर लगाकर सबको चौकना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा.
इस समय सबके हाथों में मोबाइल आ गया है और सभी चाहते हैं की वो अपने मोबाइल में बहुत ही आकर्षक वॉलपेपर सेट करें.
जब भी वो अपना मोबाइल चालू करते हैं तो सामने मोबाइल का स्क्रीन दिखाई देता है और साथ ही आकर्षक वॉलपेपर लगा होने से मन को अच्छा लगता है.
दुसरे लोग भी आपके आकर्षक वॉलपेपर को देख कर काफी प्रवावित होते हैं और उन्हें सोचने में मजबूर हो जाते हैं की ऐसा वॉलपेपर मोबाइल में कैसे बनाया जाता है.
आप इन्टरनेट में ढूंढेंगे तो काफी सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जो फ्री में मोबाइल वॉलपेपर बनाने का सुविधा यूजर को देती है.
इसी तरह से एप भी मौजूद हैं जो आकर्षक मोबाइल वॉलपेपर बनाने का सुविधा लोगों को देती है.
इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक वेबसाइट और एक एप के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने नाम का मोबाइल वॉलपेपर बना सकते हैं.
मोबाइल से अपने Naam का Wallpaper कैसे बनाये
खुद के नाम का वॉलपेपर बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टरनेट डेटा चालू कर लें.
अब आप नीचे बताये गए सारे steps को ध्यान से फॉलो करते जाएँ ताकि वॉलपेपर बनाने में कोई परेशानी न हो.
Step 1: पहले आप अपने मोबाइल का ब्राउज़र खोलें और https://www.3dnamewallpapers.com/ वेबसाइट पर जाएँ.
Step 2: अब आपके स्क्रीन पर इस साईट का होम पेज खुलेगा उस पर एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आप अपना नाम टाइप करें.
Step 3: अब आप अपना नाम टाइप करने के बाद सामने Make 3D का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step 4: कुछ देर तक प्रोसेस होने के बाद एक नए पेज में आपको अपने नाम के काफी सारे वॉलपेपर दिखाए जायेंगे. आपको जो डिजाईन पसंद आ रही है उसमें क्लिक करें.
Step 5: अब आपके सामने वो डिजाईन का वॉलपेपर मोबाइल में लगा हुआ दिखाया जायेगा. आपको नीचे Get Image के बटन पर क्लिक करना है.
Step 6: Get Image पर क्लिक करते ही एक नए पेज में वो वॉलपेपर डाउनलोड होने के लिए तैयार हो जायेगा. जिसमें आपको उस वॉलपेपर का साइज़ Mega Pixels में लिखा हुआ बटन दिखेगा उसमें क्लिक करें.
अब आपके मोबाइल में ये वॉलपेपर डाउनलोड हो जायेगा.
एप के द्वारा अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये
Step 1: पहले आप google play स्टोर में जाएँ और 3D My Name Live Wallpaper टाइप करके सर्च करें.
यदि आप इस एप को डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 2: उस एप को खोलें इसके बाद आपके स्क्रीन पर कई सारे आप्शन दिखाई देंगे. आपको Edit के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: अब आपके सामने अपना नाम टाइप करने को कहेगा आप नाम टाइप कर दें और नीचे Ok के बटन पर क्लिक करें.
Step 4: अब आपके स्क्रीन पर आपके नाम का 3D वॉलपेपर बन कर तैयार हो जायेगा. आप इस वॉलपेपर को अपने मोबाइल में सेट करने के लिए ऊपर दायीं और तीन डॉट पर क्लिक करें.
Step 5: आपके सामने काफी सारे आप्शन आयेंगे आपको Set Live Wallpaper पर क्लिक करना है.
Step 6: एक नए पेज पर ले जायेगा और नीचे आपको Set Wallpaper का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
आपका 3D वॉलपेपर आपके मोबाइल में सेट हो जायेगा जो की काफी आकर्षक दिखाई देगा.
Related Post:
- Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं
- Mobile Me PDF Kaise Banaye?
- नई स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?
- JIO Fiber Kaise Lagwayen
- My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
- जिओ फोन में एप को Uninstall कैसे करें?
- JIO Store Near Me
- मोबाइल नंबर को JIO में पोर्ट कैसे करें
- जिओ बैलेंस चेक
- PM Kisan Status Check कैसे करें?
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare