Animals Sound हिन्दी में जाने

Animals Sound: हम मनुष्यों की तरह ही पशु-पक्षी और दुसरे जीव जंतु भी विभिन्न प्रकार की आवाजें निकलते हैं और आपस में एक दुसरे से बातें करते हैं.

Animals Sound

मगर हम इनकी आवाजों को समझ में असमर्थ होते हैं इसलिए भाषा के रूप में इन्हें मान्यता नहीं दी गयी है.

इस तरह इनके आवाजों को पशु पक्षियों की बोलियाँ कही जाती हैं. इनकी आवाजों को कभी-कभी एग्जाम में भी पूछा जाता है.

Also See:

GK के रूप में sound of animals रखना आवश्यक है, जिसे आपका GK मजबूत हो सके और कहीं भी इस तरह के सवाल पूछे जाने पर बेझिझक उत्तर दे सकें.

हमने नीछे Animals Sound की पूरी लिस्ट दी है, इसे पढाई करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा.

Animals Sound हिन्दी में जाने

Animals Name Sounds of Animal in Hindi
कुत्ता (Dog)भौंकना (Bark)
बिल्ली (Cat)म्याऊ (Meow)
हाथी (Elephant)चिंघाड़ना (Trumpet)
मगर (Alligator)चीख, गर्जन (Bellow)
मृग (Antelope)फक-फक करना (Snort)
चमगादड़ (Bats)तेज चिकवाला आवाज (Screech)
भालू (Bears)गुर्राना (Growl)
शेर (Lion)दहाड़ना, गरजना (Roar, Growl)
गाय (Cow)रम्भाना (Moo)
हिरन (Deer)मिमियाना (Bleat)
भेड़िया (Wolves)चीखना (Howl)
डॉलफिन (Dolphin)चटकारा (Click)
गधा (Ass)रेंकना
मवेशी (Cattle)रम्भाना (Moo)
ऊँट (Camel)बलबलाना (Grunt)
बकरी (Goat) मिमियाना (Bleat)
बन्दर (Monkey)चीख (Scream)
बैल (Ox)डकारना (Low)
घोड़ा (Horse)हिनहिनाना (Neigh)
चूहा (Rat)चु-चु ( Squeak )
सूअर (Pig) घुरघुराना (Grunt)
भेड़ (Sheep) मिमियाना (Bleat)
बाघ (Tiger) दहाड़ना ( Roar )
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.