आजकल Android Hindi keyboard Typing काफी पोपुलर होता जा रहा हैं. क्योंकि अपनी भाषा में टाइपिंग करने का मजा ही अलग है.
यदि आपको भी English भाषा के साथ अपनी भाषा यानि अपने android मोबाइल के लिए hindi typing keyboard चाहते हैं तो
इस पोस्ट को पढ़े और अपनी भाषा हिन्दी में टाइपिंग कैसे करें बताये गए सारे स्टेप को फॉलो करें.
इस समय कई सारी कंपनियां मोबाइल के लिए Hindi Keyboard App यूजर के लिए उपलब्ध करा रही हैं
आपको जानकारी के लिए बता दें की Hindi keyboards for या Hindi typing.
या फिर hindi keyboard app का इस्तेमाल करके आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं.
यह ऐप Google द्वारा यूजर के लिए बिलकुल फ्री में प्रदान किया गया है.
आपको जानकर मजा आएगा की इस hindi me typing ऐप के द्वारा आप हिन्दी के अलावा मराठी, पंजाबी, कन्नड़ या अन्य सभी भारतीय भाषाओं में टाइप कर सकते हैं.
- How to Make PPT in Mobile
- Google Hindi Input tools for Windows
- How to fix Jio4gvoice not Connecting Problem
- नजदीकी जिओ स्टोर कैसे खोजें ?
इस google english to hindi keyboard से आप भारत के 11 भाषाओँ में टाइप करना बिलकुल आसन है.
Android hindi keyboard को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए आपको बस google play store में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.
यह ऐप इसलिए सबसे चमत्कारी बन जाता हैं यह ऐप English को Hindi या अन्य किसी भी भारतीय भाषा में बदल देता है
जिसे यूजर को कोई चीज लिखने या टाइप करने में बहुत ही सरल हो जाता है.
आपको ये बात जाननी चाहिए हम जिस इंग्लिश की बात कर रहे हैं उसको “हिंग्लिश” कहा जाता है जो की इंग्लिश फॉण्ट में लिखा जाता है.
अपने एंड्राइड फ़ोन में हिन्दी टाइपिंग या अन्य भारतीय भाषा में टाइप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पालन करें.
स्टेप 1 सबसे पहले आप Google playstore में जाकर Indic keyboard app को डाउनलोड करें और उसे इनस्टॉल करें.
यहाँ क्लिक करके Google Indic keyboard app फ्री में डाउनलोड करें.
यदि आप यहाँ से डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट Google playstore में Google Indic keyboard सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 2. इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन बटन पर क्लिक करके ऐप को खोलें.
स्टेप 3 पहली बार ऐप को खोलने पर आपको “ENABLE IN SETTINGS” बटन दिखाई देगा, उस बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 अब आपके स्क्रीन पर Manage Keyboard का पेज खुलेगा जिसमे Google Indic Keyboard को on करके ok पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 5 इसके बाद आपके सामने select input method ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके आगे बड़े.
स्टेप 6 अगले पेज में google indic keyboard settings करने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको setting input langauge में क्लिक करें.
स्टेप 7 अब आपको use system langauge और active input method का ऑप्शन आएगा जीमे आपको use system langauge को on कर देना है.
स्टेप 8 इसके बाद आपका सेटिंग पूरा हो जाता है और हिन्दी भाषा में अब आप लिख सकते है. इसके लिए आप नीचे दिखाए गए इमेज को फॉलो करें.
स्टेप 9 अब आप अपना whatsaapp खोले जैसे ही आप टाइपिंग खुलेगा उसमे एक बटन दिखाई देगा जो आपका भाषा का बटन होगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है. उस बटन पर क्लिक करके आप अपने भाषा में लिखें.
स्टेप 10 यदि आपको इस कीबोर्ड में भाषा चेंज करना है तो नीचे दिए गए इमेज की तरह उस बटन पर दो बार क्लिक करें उसके बाद दाहिने तरफ बने भाषा के बटन पर टेप करने पर आपके स्क्रीन पर सारी भाषा का लिस्ट आ जायेगा आप जिसे चाहें चुन सके हैं और लिखा सकते हैं.
Concusion: इस पोस्ट में आपने google indic keyboard app के बारे में जाना जिसे यूज़ करके आप आसानी से किसी भी भारतीय भाषा में लिख सकते हैं, पोस्ट में हमने पूरी कोशिश समझाने की इस ऐप को कैसे इनस्टॉल करना है और यूज़ कैसे करना है. हमें उम्मीद है आपको पूरी तरह से समझ आ गया होगा. इसी तरह से यदि आप कंप्यूटर में कैसे हिन्दी में टाइपिंग करना है उसका hindi keyboard chart आपको हमने पहले के पोस्ट में बता रखा है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.