इस पोस्ट में हम आपको How to open Amazon Easy Store Delivery Franchise यानि Amazon Easy Store Registration Kaise Kare के बारे डिटेल्स में जानकारी देंगे.

बता दें की Amazon Easy Store को सेटप करके आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं.
यदि आपने Amazon Easy Store खोलते हैं तो अमेज़न की तरफ से आपके स्टोर में कुछ डेमो प्रोडक्ट भी दिए जाते हैं जिसे यूजर्स सामने से देख कर आपके द्वारा अमेज़न से ऑडर कर सकते हैं.
अमेज़न के पोर्टल में जितने भी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं उन सब को आप प्रोमोट करके आसानी से अच्छा खासा कमीशन बना सकते हैं.
Amazon Easy Store Kya Hai?
Amazon Easy ग्राहकों के लिए Amazon Easy Store में जाने और Amazon मार्केटप्लेस पर ऑर्डर देने के लिए एक सहायक शॉपिंग प्रोग्राम है। स्टोर ब्रांड और डिलीवरी सेवाओं के डेमो उत्पादों के साथ सक्षम हैं।
Amazon Easy Store Eligibility Kya Hai?
आपका Age 20-45 साल के बीच होना चाहिए.
आपकी एजुकेशन 10+2 पास से ऊपर होनी चाहिए.
आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए.
इस स्टोर को सेटप करने के लिए आपके पास 200sq.ft. तक जगह होनी चाहिए.
आपको मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए.
आपका स्टोर खोलने का जगह ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए.
साथ ही आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करना आना चाहिए.
Amazon Easy Store में Benefits क्या है?
आप अमेज़न इजी स्टोर से जितने भी ऑर्डर करोगे उसका आपको 12% कमीशन मिलेगा.
आपको टारगेट बेस्ड भी इंसेंटिव दी जायेगी.
आप इस स्टोर से डिलेवरी की सर्विस चालू करने पर भी पैसे दिए जायेंगे.

Amazon Easy Store का Advantage
ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए सहायक खरीदारी
ब्रांडेड डेमो उत्पादों के साथ स्टोर सेट अप सक्षमता
वितरण और पिकअप सेवाएं
कम स्टॉक प्रबंधन

Amazon Easy Store को Set Up कैसे करें | Amazon Easy Store Registration
इजी स्टोर में रेगिस्टर करके के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप अमेज़न के Easy Store Registration पेज पर जा सकते हैं.
Easy Store Registration पेज खुल जाने के बाद आप ऊपर में Register Now का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
जैसे ही आप Register Now पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Registration का फॉर्म खुल जायेगा.

What is your name? यहाँ पर अपना नाम लिखें.
What is your mobile number? इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें.
What is your email address?
What is your age (in years)?
What is your educational background?
Please provide about your work experience so for?
How did you get to know about us?
If you get on Amazon Easy store, who will run it?
How often do you shop online?
If which location do you want to set up an Amazon Easy Store?
Enter the pin code of the location you wish to set up a store
Please provide a communication address (with nearest landmark)
Do you have other businesses?
Do you have a commercial space of 200 sqft.
Why do you want to open an Amazon Easy Store?
What are your expectations from this program?
ऊपर के सभी डिटेल्स सही सही भरने के बाद आप नीचे एरो के बटन पर क्लिक करें. इतना करते ही आपका Amazon Easy Store में रजिस्ट्रेशन हो जाता है. आपको रजिस्ट्रेशन के 3 बिज़नस डे के बाद ईमेल के जरिये बता दिया जायेगा.