इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि भारत में जितने भी प्रमुख बैंक हैं उनके व्हाट्सएप बैंकिंग का नंबर प्रदान कर रहे हैं. आपको पता ही है आजकल हम हमारे मोबाइल और कंप्यूटर हमारे बैंक खातों तक पहुंचने का आसान जरिया बन गया है. अब मोबाइल फोन के व्हाट्सएप बैंकिंग के द्वारा आप बैंक के सारे काम कर सकते हैं.
व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है?
आपको बता दें कि बैंकों ने व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है व्हाट्सएप जो एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है. आजकल हर कोई व्हाट्सएप इस्तेमाल करने लगा है इसलिए बैंकों ने बैंक की आदि से ज्यादा सर्विस व्हाट्सएप पर देने का प्लान बनाया है.
व्हाट्सएप बैंकिंग में कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?
व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए बैंक अनेक गैर लेनदेन संबंधी सेवाएं प्रदान करते हैं. कुछ बैंक सिर्फ बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट देते हैं जबकि अन्य कहीं नई सेवाएं जैसे कार्ड ब्लॉक करना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को चालू करना, चेक बुक ऑर्डर करना भी प्रदान करते हैं.
कुछ प्रमुख सेवाएं जो बैंक व्हाट्सएप पर देते हैं:
डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करना
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चालू करना है या बंद करना
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजैक्शन चालू करना है या बंद करना
स्टेटमेंट डाउनलोड करना
चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करना
खोए हुए कार्ड की रिपोर्ट करना
एटीएम पिन जनरेट करना
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलना
बैंक बैलेंस चेक
मिनी स्टेटमेंट
क्रेडिट कार्ड समरी
आई अब जान लेते हैं भारत के प्रमुख बैंकों के व्हाट्सएप नंबर क्या है. आपका जिस भी बैंक में खाता हो तो आसानी से उसे नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव करके व्हाट्सएप बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं.
List of All Indian Bank WhatsApp Banking Numbers
बैंकों का नाम | व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp Number) | व्हाट्सएप खोलने के लिए लिंक |
---|---|---|
यूनियन बैंक Union Bank WhatsApp Number | 9666606060 | wa.me/919666606060 |
इंडसइंड बैंक IndusInd Bank WhatsApp Number | +912244066666 | wa.me/912244066666 |
इंडियन बैंक Indian Bank WhatsApp number | 8754424242 | wa.me/918754424242 |
पंजाब नेशनल बैंक PNB WhatsApp number | +919264092640 | wa.me/919264092640 |
आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank WhatsApp Number | 8640086400 | wa.me/918640086400 |
एक्सिस बैंक Axis Bank WhatsApp Number | 7036165000 | wa.me/917036165000 |
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी बैंक IDFC Bank WhatsApp Number | 9555555555 | wa.me/919555555555 |
बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda WhatsApp Number | 8433888777 | wa.me/918433888777 |
बैंक ऑफ़ इंडिया BOI WhatsApp Number | 8376006006 | wa.me/918376006006 |
कोटक महिंद्रा बैंक Kotak Mahindra Bank WhatsApp Number | +912266006022 | wa.me/912266006022 |
फ़ेडरल बैंक Federal Bank WhatsApp Number | SMS – FEDDY to 8108030845 | – |
रत्नाकर बैंक लिमिटेड RBL Bank WhatsApp Number | 8433598888 | wa.me/918433598888 |
कर्नाटक बैंक Karnataka Bank WhatsApp number | 9632188999 | wa.me/919632188999 |
यस बैंक Yes Bank WhatsApp number | 8291201200 | wa.me/918291201200 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI WhatsApp number | 9022690226 | wa.me/919022690226 |
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन बैंक HDFC Bank WhatsApp Number | 7070022222 | wa.me/917070022222 |
अब लिए जान लेते हैं कि व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के लिए आपको कैसे रजिस्ट्रेशन करना है. हालांकि सभी बैंक में प्रक्रिया लगभग बराबर होता है. किसी किसी बैंक में अलग हो सकता है.
व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें?
बैंक का व्हाट्सएप नंबर सेव करें
सबसे पहले आपको अपने बैंक का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करना होगा. इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिस्ट में से जिसमें बैंक में आपका खाता है उसको सेव कर ले.
व्हाट्सएप पर नया चैट शुरू करें
इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और बैंक के नंबर पर नया चैट शुरू करें.
व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें
चैट में Hi लिखकर भेजें. इसके जवाब में बैंक आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी देगा.
मोबाइल नंबर का सत्यापन करें
आमतौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करना होता है.
ओटीपी दर्ज करें
अपने फोन पर प्राप्त ओटीपी को व्हाट्सएप पर टाइप कर दें.
रजिस्ट्रेशन पूरा करें
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद आप व्हाट्सएप के माध्यम से ऊपर बताए गए सारे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
All Indian Bank Credit Card WhatsApp Number List
SBI WhatsApp Banking Active Kaise Kare
बैंक ऑफ़ बडौदा व्हाट्सएप्प बैंकिंग Bank of Baroda WhatsApp Banking Number
Indian Overseas Bank Mobile Banking Registration kaise kare